आरोपी शातिर नकबजन चढ़ा अयोध्या नगर पुलिस के हत्थे
आरोपी शातिर नकबजन चढ़ा अयोध्या नगर पुलिस के हत्थेSocial Media

दिल्ली से भोपाल इस्तिमा घूमने आया आरोपी शातिर नकबजन चढ़ा अयोध्या नगर पुलिस के हत्थे

पिछले कुछ समय से आ रही शिकायतों के बाद पुलिस ने आज एक बड़ी सफलता पाई है। पुलिस ने 'मिनाल रेसिडेंसी' में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

भोपाल, मध्य प्रदेश। देश पहले ही महंगाई से परेशान है। ऐसे में कई लोगों की नौकरी कोरोना काल के दौरान चली गई। जिससे लोग गलत रास्ते पर निकलते जा रहे हैं। यही कारण है कि देश में क्राइम रेट बहुत तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में कई लोग गंभीर वारदातों को अंजाम देने में एक बार भी नहीं सोचते हैं। क्योंकि, देशभर के राज्यों से लूटपाट, चोरी-डकैती और हत्या जैसी गंभीर वारदातों की खबरें आती ही जा रही हैं। यहां तक की लोगों को चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देने में भी नही कतराते हैं। हालांकि, अब पुलिस भी इस मामल में तुरंत कार्यवही करती है। वहीँ, पिछले कुछ समय से आ रही शिकायतों के बाद पुलिस ने आज एक बड़ी सफलता पाई है।

पुलिस ने हासिल की बड़ी सफलता :

दरअसल, पिछले कुछ समय से लगातार भोपाल की पॉश एरिया में बनी कॉलोनी 'मिनाल रेसिडेंसी' से लगातार चोरी की खबरें सुनने में आरही थी। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और चोरियों को रोकने के लिए थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी ने एक टीम गठित की। पुलिस की इस टीम ने सोमवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए 'शातिर नकबजन' को गिरफ्तार कर लिया है। यह सफलता अयोध्या नगर पुलिस ने हासिल की है। पुलिस ने जब इस आरोपी से पूछताछ की तो यह बात सामने आई है कि, यह आरोपी दिल्ली से इस्तिमा में घूमने के लिए भोपाल आया था।

रिटायर्ड कर्नल के घर की थी चोरी :

इस आरोपी की पहचान नकबजन नाम से हुई है। नकबजन भोपाल में मिनाल में अपने कुछ दोस्तों के साथ ताक लगाए हुआ था और मौका मिलते ही चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। इन लोगों ने यह चोरी मिनाल रेसिडेंसी में रहने वाले रिटायर्ड कर्नल के घर पर की थी। इस मामले मे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, उसके अन्य साथी अब भी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस ने इन लोगों से पूछताछ की साथ ही इनके पास से सोने-चांदी के आभूषण सहित लाखों का माल बरामद कर लिया है। पूछताछ के दौरान इन लोगों ने भोपाल के कई जगहों पर चोरी करने की बात स्वीकार की है।

मुख्य भूमिका रही है इनकी :

बताते चलें, पुलिस द्वारा मामले की जांच जा रही है और पूछताछ भी जारी है। इस मामले की जांच के लिए जो टीम गठित की गई थी। उस टीम में यह कार्रवाई करने में मुख्य रूप से एसआई शिरोमणि सिंह, एएसआई जगदीश तिवारी, प्र.आर नीलेंद्र, जगदीश तिवारी, आर. मनोज जाट, सौरभ सिंह और आर. राघवेंद्र सिंह की अहम भूमिका रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com