बालाघाट: जंगल में पुलिस-नक्सलियों के बीच फायरिंग, एक कुख्यात नक्सली गिरफ्तार

बालाघाट, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच नक्सलियों के खिलाफ पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई में फिर पुलिस को एक सफलता मिली है, आज बालाघाट पुलिस ने एक नक्सली को पकड़ा।
एक कुख्यात नक्सली गिरफ्तार
एक कुख्यात नक्सली गिरफ्तार Social Media

बालाघाट, मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के आंकड़े रोजाना तेजी से बढ़ रहे हैं एवं घातक कोरोना वायरस मरीजों की तादाद में इजाफा हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना संकट के बीच नक्सलियों के खिलाफ पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई में फिर बालाघाट पुलिस को एक सफलता मिली है, मिली जानकारी के मुताबिक आज बालाघाट पुलिस ने एक नक्सली को पकड़ा।

एक कुख्यात नक्सली गिरफ्तार :

बता दें कि मध्यप्रदेश में नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान में आज बालाघाट जिले की लांजी तहसील अंतर्गत मलकुआ के जंगल मे पुलिस और नक्सलियों के बीच अल सुबह फायरिंग हुई, इस बीच नक्सली पुलिस पार्टी को हावी होता देख मौके से भाग निकले हैं, तभी एक कुख्यात नक्सली (श्याम लाल) को बालाघाट पुलिस ने पकड़ लिया है, बालाघाट पुलिस और सुरक्षाबलों ने सूचना के आधार पर की बड़ी कार्रवाई।

नक्सली बादल के बाद श्याम की गिरफ्तारी से और बढ़ा पुलिस का मनोबल :

मिली जानकारी के मुताबिक बता दें कि नक्सली बादल के बाद श्यामलाल की गिरफ्तारी से पुलिस का मनोबल और बढ़ा है वही अन्य भागे हुए नक्सलियों का पुलिस पार्टी सतर्कता के साथ पीछा कर रही है, वहीं बता दें कि जिले में लगातार हो रही कार्रवाई से मुठभेड़ में नक्सलियों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है।

पुलिस लगातार रख रही है नक्सली गतिविधियों पर निगाह :

बता दें कि कोरोना संकट के बीच भी नक्सलियों का आतंक बना हुआ है, इस बीच पुलिस इलाके में लगातार नक्सली गतिविधियों पर निगाह रख रही है, बताते चलें कि इससे पहले 13 फरवरी को मध्यप्रदेश के मंडला जिले के मोती नाला थाना अंतर्गत ग्राम लालपुर में नक्सलियों और पुलिस में मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए थे, मंडला जिले में पुलिस ने मुठभेड़ में एक महिला व एक पुरुष नक्सली को मार गिराया था। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- मंडला में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com