भोपाल: संकट के बीच कालाबाजारी का बढ़ता ग्राफ, फेबीफ्लू टेबलेट की हुई चोरी

भोपाल, मध्यप्रदेश: कोरोना मरीजों की दवाई फेबीफ्लू टेबलेट के चोरी होने का मामला सामने आया है। जिस मामले में फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है।
संकट के बीच कालाबाजारी का बढ़ता ग्राफ
संकट के बीच कालाबाजारी का बढ़ता ग्राफSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का संकट काल जहां जारी है तो वह दूसरी तरफ संकट के बीच कालाबाजारी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं इस बीच ही कोरोना मरीजों की दवाई फेबीफ्लू टेबलेट के चोरी होने का मामला सामने आया है। जिस मामले में फिलहाल जांच-पड़ताल की जा रही है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला राजधानी के हनुमानगंज थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां पुलिस थाने में एक दवा बाजार के व्यापारी ने फेबीफ्लू टेबलेट के चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें मधुर कोरियर सर्विस पर आरोप लगाते हुए दवा व्यापारी ने बताया कि, इंदौर से 7 कार्टून मंगाए थे जिनमें से केवल 6 कार्टून मिले वही अन्य एक कार्टून रास्ते में ही कहीं चोरी हो गया।

पुलिस ने मामले में जांच - पड़ताल शुरू

इस संबंध में, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए हनुमानगंज थाना पुलिस तुरंत हरकत में आई जहां इंदौर से निकलने के बाद डोंडी में ताला टूटने की पुलिस को सूचना मिली है। इधर मामले में आशंका जताई जा रही है कि, मामला दवाइयों की कालाबाजारी से जुड़ा हो सकता है। वही इंदौर में स्थित मधुर कोरियर की भूमिका संदेह में है। फिलहाल मामले को लेकर जांच और कार्रवाई की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com