राजधानी भोपाल में धरा गया फर्जी पुलिसकर्मी
राजधानी भोपाल में धरा गया फर्जी पुलिसकर्मीसांकेतिक चित्र

राजधानी भोपाल में धरा गया फर्जी पुलिसकर्मी, वर्दी पहन लोगों पर झाड़ रहा था रसूक

भोपाल, मध्यप्रदेश : राजधानी भोपाल के मिसरोद इलाके में एक जालसाज पुलिस की वर्दी पहन लोगों पर रौब झाड़ रहा था। पुलिस ने आरोपी को होशंगाबाद रोड स्थित वृंदावन गार्डन की पार्किंग से गिरफ्तार कर लिया है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। राजधानी भोपाल के मिसरोद इलाके में एक जालसाज पुलिस की वर्दी पहन लोगों पर रौब झाड़ रहा था। आरोपी के पास एक इनोवा कार है, जिस पर एसडीएम की नंबर प्लेट लगी थी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी को बीती देर रात होशंगाबाद रोड स्थित वृंदावन गार्डन की पार्किंग से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार आरोपी 22 वर्षीय रोहित कुमार मोरछले मूलत: हरदा का निवासी है। फिलहाल वह भोपाल में रह रहा था। बीती रात करीब साढ़े दस बजे वृंदावन गार्डन की पार्किंग में एमपी पुलिस का बेल्ट हाथ में लिए खड़ा था। आरोपी ने मध्य प्रदेश पुलिस की वर्दी पहन रखी थी। उसके पास एक कार थी, जिसमें एसडीएम की प्लेट लगी थी। आरोपी अपनी कार के आस पास किसी कार को पार्क नहीं होने दे रहा था। विरोध करने वालों से बदसलूकी कर रहा था। तत्काल थाने में बंद कराने की धमकी दे रहा था। जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी थी। सूचना के बाद में पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की। उसने स्वयं को एक एसडीएम मैडम का ड्रायवर बताते हुए दो माह पहले ही भर्ती होने की बात कही। पुलिस पर रौब झाड़ने के लिए फोन निकाल लिया और मैडम से बात कराने की धौंस दी। आरोपी की हरकतों से पुलिस को यकीन हो गया कि वह फर्जी पुलिसकर्मी है। लिहाजा उसे हिरासत में लेकर थाने लाया गया। जहां उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस आरोपी से इस बात की भी जानकारी जुटा रही है कि उसने पूर्व में भी वर्दी पहनकर ठगी की वारदातों को अंजाम तो नहीं दिया है। आरोपी निजी कॉलेज का छात्र बताया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com