Bhopal: चोरी, मारपीट और पास्को एक्ट के मामले में फरार चल रहा इनामी आरोपी पकड़ाया

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के भोपाल में चोरी, मारपीट और पास्को एक्ट के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने रातीबड़ क्षेत्र के गोरा गांव से गिरफ्तार कर लिया है।
Bhopal: फरार चल रहा इनामी आरोपी पकड़ाया
Bhopal: फरार चल रहा इनामी आरोपी पकड़ायाSocial Media

हाइलाइट्स

  • मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का

  • पुलिस ने पकड़ा इनामी आरोपी , 3 साल से था फरार

  • पुलिस ने आरोपी को रातीबड़ क्षेत्र के गोरा गांव से गिरफ्तार किया

  • आरोपी की गिरफ्तारी में पुलिस की रही सराहनीय भूमिका

भोपाल, मध्यप्रदेश। जहां देश-प्रदेश में महामारी कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है, वहीं इस बीच मध्यप्रदेश में आपराधिक गतिविधियां थम नहीं रही हैं अब एक और मामला मध्यप्रदेश के भोपाल से सामने आया है, बता दें कि प्रदेश के भोपाल में चोरी, मारपीट और पास्को एक्ट के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

इस संबंध में बताते चलें कि, राजधानी की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, बताते चलें कि आरोपी चोरी मारपीट और पास्को एक्ट के मामले में 3 साल से फरार था, पुलिस ने आरोपी को रातीबड़ क्षेत्र के गोरा गांव से गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम-

  • बृजेश उर्फ गोलू पिता रामगोपाल मैथिल नि.कोलार रोड भोपाल।

आरोपी की गिरफ्तारी में पुलिस की रही सराहनीय भूमिका

पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए बृजेश उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया है। उक्त कार्यवाई में थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल, कार्यवाहक उप निरीक्षक राजेन्द सिंह गुर्जर, आरक्षक देवेन्द्र श्रीवास्तव और आरक्षक दीपक शर्मा की रही महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

ये भी पढ़ें

आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश में चोरी, मारपीट, दुष्कर्म, छेड़छाड़ की घटनाएं नहीं घट रहीं, वहीं, इस बीच एमपी में सबसे ज्यादा दुष्कर्म की घटना सामने आ रही हैं, बता दें कि जहां एक ओर हमारा देश विकासशील भारत की बात करता है वहीं दुष्कर्म की बड़ी वारदातें नींव को कमजोर करती हैं, कोरोना संकट के बीच लगातार सामने आ रहे दुष्कर्म के मामलों के कारण प्रदेश शर्मसार हो रहा है। इससे पहले भी ऐसे मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- किसी भी एक्ट और कानून का डर नहीं, बढ़ रही हैं छेड़छाड़ की घटनाएं

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com