बदमाशों ने सरेराह लोहा कारोबारी को किया अगवा
बदमाशों ने सरेराह लोहा कारोबारी को किया अगवाSocial Media

भोपाल : बदमाशों ने सरेराह लोहा कारोबारी को पिस्टल अड़ाकर किया अगवा, मांगे 45 लाख

भोपाल, मध्यप्रदेश। राजधानी के इंडस्ट्रियल एरिया में सरिया व लोहे की चादरों का काम करने वाले कारोबारी को बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर अगवा किया और जान से न मारने के एवज में 45 लाख की मांग की गई।

भोपाल, मध्यप्रदेश।राजधानी के इंडस्ट्रियल एरिया में सरिया व लोहे की चादरों का काम करने वाले कारोबारी को भेल इलाके से दो बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर अगवा किया। आरोपी उन्हें मिसरोद स्थित आशिमा माल तक लेकर पहुंचे। रास्ते में मारपीट के साथ ही बदमाश उन्हें जान से मारने की धमकी देते रहे। जान से न मारने के एवज में 45 लाख रुपए की मांग की गई। यह रकम मंगलवार दोपहर 4 बजे तक देने की बात कही गई थी। बाद में बदमाशों ने रकम मांगने के लिए कोई कॉल नहीं किया। रात के समय फरियादी ने एक दोस्त के साथ थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। देर रात आला अधिकारियों ने भी घटना स्थल का मुआयना किया और फरियादी से पूछताछ की। संदेहियों को सीसीटीवी फुटैज में खंगाला जा रहा है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

एएसआई धनराज धुर्वे के अनुसार

मकान नंबर 76 पदमनाभ नगर में अंकुर मित्तल रहते हैं। वह इंडस्ट्रियल एरिया में लोहे का सरिया व चादरें बेचने का थोक कारोबार करते हैं। हर रोज़ की तरह कल सुबह 10:45 बजे करीब भेल ग्राउंड के पास में स्थित एक पान की दुकान में पान खाने रुके थे। पान लेने के बाद कार में बैठे तो बाइक पर सवार दो आरोपी आए। उन्होंने फरियादी की कार का गेट खोला। एक ड्रायविंग सीट के साइड में बैठा जबकि दूसरा पिछली सीट पर साइड में बैठे युवक ने फरियादी से हाल पूछा और पिस्टल निकालकर उन्हें कमर में अड़ा दी। विरोध न करने की धमकी देते हुए कहा कि जहां कहा जाए कार वहां ले चलो। फरियादी उनके बताए अनुसार होशंगाबाद रोड तरफ गया। रास्ते में आरोपियों ने कहा कि बहुत ज्यादा कमा रहे हो, कुछ हिस्सा हमें भी दिया करो। आरोपियों ने उनको जान से न मारने के एवज में 45 लाख रुपए की मांग की। इस रकम को बदमाशों ने कल दोपहर चार बजे तक देने को कहा। फरियादी ने जान बचाने के लिए उनकी बातों पर हामी भर दी। एक आरोपी ने फरियादी को चांटा मारा और होशंबाद रोड स्थित आशिमा मॉल के सामने कार को रुकवा दिया। वहां से दोनों बदमाश कार से उतर गए।

दिन भर घर में रहे फरियादी-

आरोपियों के चुंगल से छूटने के बाद अंकुर घर लौटे। यहां दिन भर रहे और रकम का इंतजाम करने में लग गए। उन्होंने वारदात के संबंध में किसी को भी जानकारी नहीं दी। शाम को एक अन्य लोहा कारोबारी को उन्होंने मामले की जानकारी दी और मदद मांगी। दोस्त ने उन्हें पुलिस में शिकायत करने के लिए मना लिया। रात पौने आठ बजे दोस्त के साथ थाने पहुंचे और प्रकरण दर्ज करा दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान के लिए घटना स्थल व आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पान वाले से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com