भोपाल: युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान, ड्राइविंग लाइसेंस से हुई मृतक की पहचान

भोपाल, मध्यप्रदेश : प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक और आत्महत्या की घटना सामने आई है, देर रात बागसेवनिया इलाके में ट्रैक पर पुलिस को मिला युवक का शव ।
भोपाल: युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान
भोपाल: युवक ने ट्रेन से कटकर दी जानSocial Media

हाइलाइट्स :

  • घटना राजधानी भोपाल के बागसेवनिया इलाके की

  • युवक ने ट्रेन से कटकर की खुदकुशी कर ली

  • देर रात बागसेवनिया इलाके में ट्रैक पर पुलिस को शव मिला

  • पुलिस ड्राइविंग लाइसेंस के कारण मृतक की शिनाख्त कर पाई

  • एक्सीडेंट के बाद से तनाव में रहता था युवक

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक तरफ जहां कोरोना संकट का कहर बढ़ता ही जा रहा है वहीं दूसरी तरफ आपराधिक घटनाओं में तेजी से इजाफा होता जा रहा है मध्यप्रदेश की राजधानी में खुदकुशी के मामले नहीं थम रहे हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया है, मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल में एक युवक ने ट्रेन के आगे आकर जान दे दी। मरने से पहले युवक ने अपनी पहचान के लिए अपना ड्राइविंग लाइसेंस ट्रैक पर छोड़ दिया था।

क्या है पूरी घटना :

भोपाल से एक और आत्महत्या की घटना सामने आई है, मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना राजधानी के बागसेवनिया इलाके की है, थाना बागसेवनिया अंतर्गत रेलवे पटरी के पास एक युवक ने रेल से कटकर अपनी जान दे दी है। बता दें कि युवक कोलार क्षेत्र का रहने वाला था उसके ड्राइविंग लाइसेंस से यह पता चला है रवि गिनारे मकान नंबर 137 कान्हा कुंज फेस टू कोलार रोड पर रहता था।

पुलिस ड्राइविंग लाइसेंस के कारण मृतक की शिनाख्त कर पाई :

बागसेवनिया थाने के एएसआई ने बताया- देर रात बावड़िया फाटक पर एक शव मिला था। पास ही एक ड्राइविंग लाइसेंस रखा मिला। इसके आधार पर कोलार पुलिस से संपर्क किया गया। कोलार पुलिस ने इस संबंध में सूचना उसके घर वालों तक पहुंचाई, इस मामले में परिजनों का कहना है कि एक साल पहले उसका एक्सीडेंट हुआ था, इसके बाद से वह मानसिक तनाव में रहता था। फिलहाल पुलिस द्वारा घटना को लेकर जांच की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com