खरगोन में 15 हथियारों के साथ 3 आरोप गिरफ्तार
खरगोन में 15 हथियारों के साथ 3 आरोप गिरफ्तारKhargone-RE

बड़ी लूट की योजना का पर्दाफाश, खरगोन में पुलिस ने 15 हथियारों के साथ 3 आरोपी को किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश: बड़वानी जिले की सेंधवा शहर पुलिस ने पड़ोसी जिले खरगोन में बड़ी लूट को अंजाम देने के पूर्व तीन आरोपियों को 15 हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।

मध्य प्रदेश: एमपी में पुलिस द्वारा शिकंजा कसते हुए लगातार कार्रवाई कर रही हैं। इस बीच अब पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया है। बता दें, बड़वानी जिले की सेंधवा शहर पुलिस ने पड़ोसी जिले खरगोन में बड़ी लूट को अंजाम देने के पूर्व तीन आरोपियों को 15 हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।

आज बड़वानी पुलिस अधीक्षक ने बताया-

आज बड़वानी पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोद ने बताया कि, मुखबिर से सूचना मिली थी कि पलसूद के सिकलीगर से भारी मात्रा में हथियार लेकर कुछ लोग सेंधवा की तरफ निकले हैं। इस पर सेंधवा के एसडीओपी कमल सिंह ने सेंधवा शहर थाना प्रभारी के नेतृत्व में दो टीमें गठित की और जैसे ही जोगवाड़ा रोड पर संदिग्ध आते दिखे, उन्हें रोक लिया गया। सेंधवा निवासी संदिग्ध रिजवान खान और फिरोज उर्फ फिरदोस मंसूरी की तलाशी लेने पर 6 देशी पिस्तौल, 7 देशी रिवाल्वर, चार कारतूस, एक दुपहिया वाहन व दो मोबाइल बरामद हुए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

बड़वानी पुलिस की अवैध हथियारों के संगठित गिरोह के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई-

  • 03 आरोपी गिरफ्तार

  • 15 अवैध हथियार, दर्जनों जिंदा कारतूस एवं निर्माण सामग्री ज़ब्त

पूछताछ किए जाने पर उन्होंने बताया कि उक्त हथियार पलसूद थाना क्षेत्र के उंडी खोदरी निवासी सावन सिकलीगर और दिनेश सिकलीगर से खरीदे हैं और खरगोन में बड़ी लूट की वारदात करने जा रहे थे। उन्होंने यह भी बताया कि, वह सिकलीगर से हथियार कम कीमत में खरीदकर पिस्तौल 30 हजार और रिवाल्वर 20 हजार रुपए में बेच देते थे। उनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम ने दिनेश को गिरफ्तार कर दो अर्ध निर्मित देशी रिवाल्वर, एक दुपहिया वाहन और हथियार बनाने के औजार और उपकरण भी जब्त किए हैं। आरोपी सावन फिलहाल फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों का पूर्व में भी पुलिस रिकॉर्ड रहा है। फिरोज और फिरदौस पिछले वर्ष रामनवमी के दौरान सेंधवा में हुए सांप्रदायिक घटनाओं में शामिल रहा है और उसके खिलाफ हत्या का प्रयास और आगजनी के मामले दर्ज हैं। इसी तरह रिजवान के खिलाफ मारपीट के मामले दर्ज है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, आरोपियों का पुलिस रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। पूरे घटनाक्रम में लगभग साढ़े पांच लाख रुपए का मशरूका जब्त किया गया है, इस दौरान ढाई सौ से अधिक गुंडे बदमाशों का निरीक्षण किया गया, 79 फरार वारंटी गिरफ्तार हुए। साथ ही अवैध शराब को लेकर 12 अपराध कायम किए गए और जुआ खेलने के 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com