बाइक सवार बदमाशों ने युवक से लूटे 12 लाख रूपये
बाइक सवार बदमाशों ने युवक से लूटे 12 लाख रूपयेSocial Media

Uttar Pradesh : बाइक सवार बदमाशों ने युवक से लूटे 12 लाख रूपये

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को बाइक सवार बदमाशों ने बैंक में 12 लाख रूपये जमा कराने जा रहे गल्ला व्यवसाई के बेटे के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया।

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को बाइक सवार बदमाशों ने बैंक में 12 लाख रूपये जमा कराने जा रहे गल्ला व्यवसाई के बेटे के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया। सूत्रों के अनुसार पयागपुर थानाक्षेत्र में भूपगंज बाजार निवासी थोक गल्ला व्यवसाई का पुत्र सोमवार को बैंक में नकदी जमा करने जा रहा था। तभी बाइक सवार तीन लोग भी वहां पर पहुंचे। सभी ने साइकिल सवार व्यवसाई पुत्र की कनपटी पर पिस्टल लगाकर रुपयों भरा बैग छीन लिया। इसके बाद सभी फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक बदमाशों का कुछ पता नहीं चल सका है। सूत्रों के अनुसार पयागपुर थाना क्षेत्र के भूपगंज बाजार निवासी मुरारी अग्रवाल नगर के बड़े व्यापारी हैं। वह दाल, चावल, आटा समेत अन्य खाद्य पदार्थों की थोक में बिक्री करते हैं।

रविवार को अवकाश होने के चलते दो दिन की बिक्री का 12 लाख रूपये सोमवार को सुबह 11 बजे के आसपास सेंट्रल बैंक में जमा करने उनका छोटा पुत्र गौरव जा रहा था। गौरव साइकिल से 12 लाख रूपये लेकर रेलवे स्टेशन मार्ग पर पहुंचा। उसी दौरान बाइक सवार तीन लोग आ गए। सभी ने गौरव की कनपटी पर पिस्टल लगा दी। इसके बाद धमकी देते हुए बैग छीनकर फरार हो गए। लूट की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। क्षेत्र के सभी व्यापारी एकत्रित हो गए।व्यापारी पुत्र ने थाने में अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी और प्रभारी निरीक्षक ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक राज कुमार पांडेय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जांच चल रही है। केस दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com