पिस्टल व कारतूस के साथ भाजपा नेता गिरफ्तार
पिस्टल व कारतूस के साथ भाजपा नेता गिरफ्तारराज एक्सप्रेस, संवाददाता

युवा टीम गिरा रही भाजपा की साख : पिस्टल व कारतूस के साथ भाजपा नेता गिरफ्तार

शहडोल, मध्यप्रदेश : युवाओं को पार्टी में जगह देने और आगे बढ़ाने के फेर में पार्टी के जिम्मेदारों ने इतनी जल्दबाजी कर ली कि अब पार्टी की साख खुद कटघरे में खड़ी नजर आ रही है।
Summary

भाजपा में वरिष्ठों को दरकिनार कर नई टीम और उसके संरक्षण में मण्डलों में बैठे युवा पार्टी अब क्षेत्र की किस्मत भले ही न बदल पायें हो, लेकिन खुद की किस्मत जरूर बदल रहे हैं। बीते एक वर्ष से लगातार पार्टी के पदाधिकारियों की कारगुजारियां पार्टी की साख को धूल-धुरसित कर रही है, नया मामला केशवाही मण्डल उपाध्यक्ष के गिरफ्तार होने और जेल जाने का है।

शहडोल, मध्यप्रदेश। देश की सबसे बड़ी पार्टी में खुद के स्वार्थ को लेकर घुसे आपराधिक तत्वों ने चरणवंदना कर पद तो पा लिया, लेकिन वे अपने पुराने चाल-चलन से खुद को बाहर नहीं निकाल पाये, युवाओं को पार्टी में जगह देने और आगे बढ़ाने के फेर में पार्टी के जिम्मेदारों ने इतनी जल्दबाजी कर ली कि अब पार्टी की साख खुद कटघरे में खड़ी नजर आ रही है। जैतपुर के मण्डल अध्यक्ष का गैंगरेप के मामले में जेल जाना, बुढ़ार के मण्डल अध्यक्ष के खिलाफ अवैध अतिक्रमण का मामला और दबाव बनाकर बकहो नगर पंचायत में अर्धाग्नि को मुफ्त में वेतन दिलवाने के बाद जैसे कई मामलों के बाद नया मामला केशवाही मण्डल उपाध्यक्ष का सामने आया है, जिसमें पुलिस ने मण्डल उपाध्यक्ष को कट्टे और कारतूस के साथ बुढ़ार पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा है।

यह किया पुलिस ने :

अवधेश कुमार गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक शहडोल के कुशल नेतृत्व में पुलिस द्वारा जिले के अपराधी तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही लगातार की जा रही है, बुढ़ार पुलिस द्वारा ग्राम बलबहरा निवासी अनुराग शर्मा पिता ध्यानेश्वर शर्मा उम्र 44 साल को एक पिस्टल और 5 नग जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण कार्यवाही की गई है। आरोपी अनुराग के विरुद्ध ग्राम के ही अन्य लोगों को धमकाकर पैसा वसूलने की शिकायत प्राप्त हो रही थी जिसके विरुद्ध भादवी की धारा 327, 25, 27 आम्र्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जॉकर विवेचना की जा रही है। आरोपी को न्याययिक हिरासत में भेजा गया है।

यह है भाजपा नेता का रिकार्ड :

आरोपी अनुराग शर्मा वर्ष 2008 में थाना बुढ़ार के ग्राम ढोलकू में हुई डकैती के प्रकरण में मुख्य सरगना रहा है जो 8 साल तक इस प्रकरण में जेल निरुद्ध रहा है और वर्तमान में उच्च न्यायालय से जमानत पर रिहा है। आरोपी केशवाही मंडल का पदाधिकारी है जो इसकी आड़ में लोगो को धमकाने ओर पैसा वसूलने के लिए जाना जा रहा था। सवाल यह उठता है कि उच्च न्यायालय से डकैती के प्रकरण में पड़ी सजा के बाद मिली राहत की जानकारी भाजपा के मण्डल से लेकर जिला और संगठन में बैठे जिम्मेदारों को रही होगी, बावजूद इसके चाल-चरित्र और साफ चेहरे का ढोल पीटने वाली भाजपा ने किन कारणों से अपराधी को मण्डल उपाध्यक्ष की कुर्सी सौंप दी।

अनुभव की कमी प्रमुख कारण :

डकैती तथा आम्र्स एक्ट के पुराने मामलो के बाद भी भाजपा ने मण्डल उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दे दी, जाहिर है आपराधिक प्रवृत्ति का होने के कारण उनके कृत्यों से क्षेत्र की जनता में भाजपा का जनाधार तो बढ़ा नहीं होगा, ऐसे आपराधिक पृष्ठ भूमि और मानसिकता वाले लोगों को पार्टी में जगह देने और प्रदेश व संभागीय संगठन में बैठे जिम्मेदारों को दिगभ्रमित करने में जिले और मण्डल में बैठे लोग कोई कोर-कसर नहीं छोड़ते, जिले व मण्डल के जिम्मेदारों की अनुभव की कमी का ही कारण है कि पार्टी की साख हाशिए पर जाती नजर आ रही है। युवाओं व नौसिखियों को जगह देकर पार्टी को आगे बढ़ाने का यह सद्प्रयास पार्टी की ही गले की फांस बनता नजर आ रहा है।

इधर यूमों नेता पर भी एफआईआर : राजनीति में वंशवाद का विरोध करने वाली भाजपा भले ही ऊपरी तौर इससे तौबा करती हो, लेकिन अंदर खाने में भाजपा में भी वही सब चल रहा है, जो कभी कांग्रेस के पतन का कारण बना था, शुक्रवार की रात संभागीय मुख्यालय में नपाध्यक्ष के पुत्र अभिनव भी भाजपा की युवा मोर्चा के पद पर हैं। शनिवार को सोहागपुर पुलिस ने मारपीट के मामले में अभिनव को गिरफ्तार किया, हालांकि उसे थोड़ी देर बाद जमानत पर छोड़ दिया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com