अनपढ़ वृद्ध को चेक थमा, किया कोरे स्टांप पर भूमि का सौदा

बुढ़ार, मध्यप्रदेश : पीड़ित ने आरोप लगाये हैं कि उनके ऊपर दबाव बनाकर ओमकार गुप्ता ने अंगूठा लगवा लिया है, जिसका दुरूपयोग हो सकता है, वे सौदा करने के पक्ष में नहीं है, अत: इसे शून्य किया जाये।
अनपढ़ वृद्ध को चेक थमा, किया कोरे स्टांप पर भूमि का सौदा
अनपढ़ वृद्ध को चेक थमा, किया कोरे स्टांप पर भूमि का सौदासांकेतिक चित्र

बुढ़ार, मध्यप्रदेश। थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 4 में रहने वाले शुद्धा प्रजापति उम्र 85 वर्ष के यहां शनिवार की रात 11 बजे पहुंचकर अधिवक्ता ओमकार गुप्ता और कारोबारी राम एस. मलानी ने लाखों की भूमि का कोरे स्टांप पर अंगूठा लगवाकर सौदा कर लिया। मामले की शिकायत वृद्ध की पुत्री ने रविवार को बुढ़ार थाने में देते हुए दोनों के खिलाफ कार्यवाही और कोरे स्टांप पर लिये गये वृद्ध के हस्ताक्षर के साथ ही दिये गये 1-1 लाख के दो चेक का उल्लेख कर पूरी प्रक्रिया को शून्य करने की मांग की है।

यह है मामला :

बुढ़ार के वार्ड नंबर 4 में रहने वाले शुद्धा प्रजापति उम्र 85 वर्ष और उनकी पत्नी भागवती उम्र 83 वर्ष के मालिकाना हक का एक भू-खण्ड है, इस भू-खण्ड के संदर्भ में न्यायालयीन कार्य अधिवक्ता ओमकार गुप्ता वर्षाे से देखते आ रहे हैं। अधिवक्ता ने स्थानीय कारोबारी राम एस. मलानी और सुरेश निचलानी नामक कारोबारी से जमीन का सौदा किया और जानकारी शुद्धा और उसके परिजनों की दी, लेकिन जब परिजनों ने इस सौदे से इंकार किया तो, शनिवार की रात ओमकार कारोबारी को लेकर वृद्ध के घर पहुंचा और 100-100 रूपये के सादे स्टांप पर वृद्ध का अंगूठा लगवा लिया।

यह लिखा था शिकायत में :

शिकायतकर्ता ने बुढ़ार पुलिस को दी गई शिकायत में उल्लेख किया कि उसके पिता से 100-100 रूपये के तीन स्टांप क्रमांक 46488, 46774 व 46486 में अंगूठे लगवाये गये और दो चेक जो क्रमश: मनीष मलानी के नाम पर एसबीआई बैंक का चेक क्रमांक 000515 और कंचन निचलानी के नाम पर पीएनबी का चेक क्रमांक 617073 रूपये एक लाख का बिना किसी का नाम लिखे 8 अगस्त 2021 लिखकर थमा दिया गया। पीड़ित ने आरोप लगाये हैं कि उनके ऊपर दबाव बनाकर ओमकार गुप्ता ने अंगूठा लगवा लिया है, जिसका दुरूपयोग हो सकता है, वे सौदा करने के पक्ष में नहीं है, अत: इसे शून्य किया जाये।

इनका कहना है :

इस संबंध में सभी पक्षों के बयान लेकर, न्यायोचित कार्यवाही की जायेगी।

राजेश चंद्र मिश्रा, थाना प्रभारी, बुढ़ार

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com