धार में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ाई

डही थाना अन्तर्गत ग्राम मकड़वानी में पुलिस और आबकारी की दबिश, मौके पर पुलिस को देखकर आरोपी कालु उर्फ योगेन्द्र पिता सुरतसिंह जाति भिलाला निवासी मकड़वानी का अवैध शराब और बाईक छोड़कर भाग गया।
धार में डही थाना अन्तर्गत पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्यवाही।
धार में डही थाना अन्तर्गत पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्यवाही।राज एक्सप्रेस, संवाददाता।

धार, मध्य प्रदेश। नकली एवं जहरीली शराब तथा अवैध शराब के विरुद्ध जारी मुहिम के तहत कलेक्टर धार आलोकसिंह एवं पुलिस अधीक्षक धार आदित्य प्रतापसिहं के निर्देशन में तथा अति. पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार एवं सहायक आबकारी आयुक्त यशवन्त धनोरे, एसडीओपी कुक्षी ए.व्ही.सिंह तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रशांत मण्डलोई के नेतृत्व में आबकारी वृत कुक्षी तथा एसडीओपी कार्या. कुक्षी एवं थाना डही की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम मकड़वानी मे प्रात: दबिश दी गई।

मौके पर पुलिस को देखकर आरोपी कालु उर्फ योगेन्द्र पिता सूरतसिंह जाति भिलाला निवासी मकड़वानी का अवैध शराब और बाईक छोड़कर भाग गया। मौके पर तीन केनो को चेक करते रेक्टीफाईड स्प्रीट (ओ.पी. शराब ) जैसी करीब 35 -35 लीटर की भरी हुई कुल 105 लीटर होना पाई जो मौके पर मय मोटर सायकल क्रमांक एमपी 46 एमएन 3937 किमती 50,000 रूपये की तथा एक लावा कंपनी का टच मोबाईल टुटा हुआ बिना सिम का तथा एक टच मोबाईल टेकनो कंपनी का चालु हालात में जिसमें 1 जियो कंपनी की सिम लगी हुई जप्त किया गया।

योगेन्द्र ऊर्फ कालू पिता सुरतसिहं भीलाला निवासी मकड़वानी के घर की तलाशी लेने पर बोतल पेक करने की एक सिलिंग मशीन, होलोग्राम (स्टीकर) 1 बंडल देशी मदीरा के 2020-2021 वर्ष लिखा वजन 2 किलो 700 ग्राम , देशी प्लेन मदीरा के लेबल 7000 हजार नग , मेक्डावल नं.1 विस्की के खाली क्वाटर 160 नग, मेक्डावल कंपनी के ढक्कन 65 नग, देशी मदीरा प्लेन के खाली क्वाटर 32 व देशी क्वाटर के ढक्कन 360 नग व देशी मदीरा प्लेन के पुस्टे 65, केरामल कलर की बोतल 5, एसेन्स की 1 बोतल, एक पानी फिल्टर मशीन की बोतल शराब दुर्गन्ध युक्त, हाईट्रो मीटर (शराब की तीव्रता मापने का यंत्र) 2 नग, 1 जार मीटर प्लास्टिक का जिसमें 10 से 250 एमएल तक लिखा एवं एक नीले रंग की प्लास्टिरक की केन जिसमें करीबन 35 लीटर रेक्टी फाईड स्प्रीट (ओ.पी. शराब ) एवं स्प्रीट से तैयार मदीरा 1 सफेद केन जिसमें करीबन 15 लीटर शराब घर के अंदर कुल 120 लीटर शराब होना पाई गई।

आरोपी द्वारा नकली शराब बनाकर विक्रय किया जा रहा था। आऱोपी कालु उर्फ योगेन्द्र के विरुद्ध पूर्व से 34(2) आबकारी एक्ट के 3 प्रकरण एक निसरपुर चौकी मे तथा दो आबकारी वृत कुक्षी मे दर्ज है। आरोपी कालू ऊर्फ योगेन्द्र पिता सुरतसिहं भीलाला निवासी मकड़वानी के विरूद्ध थाना डही मे धारा 49 (1) (ए), 34(2), 34 (1) (एफ) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही एसडीओपी कुक्षी ए.व्ही.सिंह तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रशांत मण्डलोई की उपस्थिति मे थाना प्रभारी डही शिवराम जाट, आबकारी उनि राजकुमार शुक्ला, सउनि भुरसिंह बघेल, प्र.आर. गुलसिंह बंडोल, आर. कमलेश, आर. लक्ष्मण, आर. सज्जनसिंह, आर. अशोक, म. आर सकरी एवं आबकारी विभाग के कर्मचारीयों का सराहनीय योगदान रहा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com