भिंड में गुटखा व सुपारी की फैक्ट्री पर छापा
भिंड में गुटखा व सुपारी की फैक्ट्री पर छापाSocial Media

भिंड में गुटखा व सुपारी की फैक्ट्री पर छापा, खराब और एक्सपायरी माल जब्त

भिंड, मध्यप्रदेश : MP में कई मामलों पर कार्रवाईयों का दौर तेजी से जारी है, इस बीच आज भिंड पुलिस और प्रशासन ने भिंड जिले में गुटखा-सुपारी फैक्ट्री पर छापा मार कार्रवाई की है।

हाइलाइट्स

  • भिंड में गुटखा-सुपारी फैक्ट्री पर छापा मार कार्रवाई

  • प्रशासन ने अलग-अलग ब्रांड की सुगन्धित सुपारी-गुटखा किया जब्त

  • साथ ही ख़राब और एक्सपायरी माल भी प्रशासन ने जब्त किया

  • खाद्य अधिकारी ने फैक्ट्री को कर दिया सील

भिंड, मध्यप्रदेश। राज्य में कई मामलों पर कार्रवाईयों का दौर तेजी से जारी है, इस बीच आज भिंड जिले में गुटखा व सुपारी की फैक्ट्री पर पुलिस और प्रशासन ने छापा मारा है, टीम को यहाँ भारी मात्रा में तैयार माल मिला जिसकी सेम्पलिंग की गई, साथ ही ख़राब और एक्सपायरी माल भी प्रशासन ने जब्त किया।

गुटखा-सुपारी फैक्ट्री पर छापा

आज भिंड पुलिस और प्रशासन ने ग्राम बिसवारी ग्राम में गुटखा-सुपारी फैक्ट्री पर छापा मार कार्रवाई की है। बता दें, छापा मार टीम को फैक्ट्री से बेनाम, तेरे नाम, शिवा जैसी अन्य सुगंधित सुपारी गुटखा मिला। वहीं, टीम को यहाँ एक्सपायरी और ख़राब माल भी मिला जिसे भी जब्त कर लिया गया। खाद्य अधिकारी रीना बंसल ने फैक्ट्री को सील कर दिया और सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए।

मिली जानकारी के अनुसार

लहार एसडीओपी को सूचना मिली थी कि मछन्ड चौकी के अंतर्गत ग्राम बिस्वारी में हरी सिंह राजावत के मकान में अवैध रूप से गुटखा बनाने वाली फैक्ट्री संचालित है मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी एवं एवम मछन्ड चौकी प्रभारी ने फोर्स के साथ दबिश देकर अवैध फैक्ट्री को पकड़ लिया।

बताते चलें कि, जहां लगातार बढ़ती जा रही महंगाई से जनता परेशान है वहीं इस बीच दुकानदार द्वारा मांगी गई कीमत दिए जाने के बावजूद बाज़ार से शुद्ध खाद्य वस्तुएं प्राप्त नहीं हो रही हैं, इन दिनों जिस प्रकार नक़ली व मिलावटी वस्तुओं का उत्पादन करने तथा उन्हें बाज़ार में बेचने का दौर चल रहा है। प्रदेश के कई जिलों में खाद्य सामग्री में निरंतर मिलावट कर लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- नकली घी फैक्ट्री पर मारा छापा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com