ग्वालियर क्राइम ब्रांच
ग्वालियर क्राइम ब्रांचSocial Media

ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने 10 साल से फरार तीन हजार के इनामी मादक पदार्थ तस्कर को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर जिले में फरारी व ईनामी बदमाशों की धरपकड हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर जिले में फरारी व ईनामी बदमाशों की धरपकड हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 18.04.2023 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना गोले का मन्दिर के अप0क्र0 453/2013 धारा 15 एनडीपीएस एक्ट में 10 वर्ष से फरार तीन हजार रूपये का इनामी थाना बहोड़ापुर क्षेत्र में शीलनगर स्थित अंबेडकर पार्क के पास देखा गया है। उक्त सूचना पर एसपी ग्वालियर द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया को उक्त फरारी ईनामी की गिरफ्तारी हेतु क्राईम ब्रांच व थाना गोले का मन्दिर पुलिस की टीम बनाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी लश्कर/डीएसपी अपराध श्री षियाज़ के.एम.,भापुसे, डीएसपी अपराध द्वितीय श्री संदीप मालवीय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी0 अमरसिंह सिकरवार के द्वारा क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर के बताये अनुसार शीलनगर थाना बहोड़ापुर क्षेत्र में भेजा गया। क्राईम ब्रांच टीम उक्त आरोपी को पकड़ने के लिए थाना गोले का मन्दिर के उप निरीक्षक प्रशांत शर्मा के मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची, पुलिस टीम को मुखबिर के बताये हुलिया का एक संदिग्ध व्यक्ति अंबेडकर पार्क, शीलनगर में खड़ा दिखा, पुलिस टीम को देखकर संदिग्ध ने भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये संदिग्ध ने पूछताछ में स्वयं को ग्राम लोहागढ़ थाना डबरा जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। पकड़ा गया आरोपी घटना दिनांक से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 03 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा पकड़े गये इनामी आरोपी को थाना गोले का मन्दिर पुलिस के सुपुर्द किया गया। थाना गोले का मन्दिर पुलिस द्वारा उक्त आरोपी को अप0क्र0 453/2013 धारा 15 एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

पकड़े गए इनामी आरोपी के दो साथियों को पुलिस द्वारा दिनांक 14.09.2013 को थाना गोले का मन्दिर क्षेत्र से एक टाटा एसीई(छोटा हाथी) में अवैध रूप से रखे हुए मादक पदार्थ डोड़ा चूरा कीमती लगभग 04 लाख रूपये सहित किया था गिरफ्तार।

ज्ञात हो कि, थाना गोले का मन्दिर क्षेत्रान्तर्गत सनसिटी तिराहे पर दिनांक 14.09.2013 को पुलिस द्वारा एक टाटा एसीई (छोटा हाथी) में अवैध रूप से रखे हुए मादक पदार्थ डोड़ा चूरा कीमती लगभग 04 लाख रूपये का जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। उक्त पकड़ा गया इनामी आरोपी घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था। जिसकी पुलिस टीम द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी।

सराहनीय भूमिका:

थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच निरी0 अमर सिंह सिकरवार, थाना गोले का मन्दिर से उप निरीक्षक प्रशांत शर्मा क्राईम ब्रांच टीम - उप निरीक्षक पूनम कटारे, प्र.आर. हरेन्द्र गुर्जर, आरक्षक रूपेश शर्मा, सुमित शर्मा, म.आर. राखी बैस की सराहनीय भूमिका रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com