आठ लाख की स्मैक के साथ आरोपी को दबोचा
आठ लाख की स्मैक के साथ आरोपी को दबोचासांकेतिक चित्र

Gwalior : आठ लाख की स्मैक के साथ आरोपी को दबोचा

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : जालौन से लाकर शहर में बेचता था स्मैक। क्राइम ब्रांच व बहोड़ापुर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में स्मैक का अवैध कारोबार करने वाले एक युवक को पुलिस ने दबोचा है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 81 ग्राम स्मैक जब्त की है। जिसकी कीमत आठ लाख रुपए आंकी गई है। यह कार्रवाई बहोड़ापुर व क्राइम ब्रांच थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गई है।

पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी, कि रामाजी का पुरा हस्सू-हद्दू पार्क के पास एक युवक स्मैक की पुडिय़ां बेचने की फिराक में खड़ा है। मुखबिर की सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच व बहोड़ापुर थाना पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। जहां पर पुलिस को मुखबिर के बताए हुलिया का एक युवक नजर आया। पुलिस को जवानों को देखते ही युवक ने वहां से भागने का प्रयास किया, इससे पहले कि वह भागने में कामयाब हो पाता पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सानू अली बताया है। आरोपी के कब्जे से 81 ग्राम सफेद पाउडर बरामद हुआ है। जिसे नशीला पदार्थ स्मैक होना बताया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्मैक उत्तर प्रदेश के जालौन से लेकर आता है और शहर में पूड़ियों में रखकर बेचता है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर इस कारोबार से जुड़े अन्य आरोपियों के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका:

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता, थाना प्रभारी बहोडापुर निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार, क्राईम ब्रांच की टीम- के उप निरीक्षक नरेन्द्र सिसोदिया, प्रधान आरक्षक घनश्याम जाट, मनोज एस., नवीन, रामवीर सिंह तथा थाना बहोड़ापुर की टीम के उप निरीक्षक लियाकत अली, तारा सिंह तोमर, अभिनेन्द्र तोमर, हिम्मत भदौरिया की सराहनीय भूमिका रही।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com