चार आरोपियों को गिरफ्तार किया
चार आरोपियों को गिरफ्तार कियासांकेतिक चित्र

Gwalior : ढाबों पर बिक रहा मिलावटी डीजल व पेट्रोल जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : मोहना, घाटीगांव क्षेत्र के ढाबों पर बिकता है, डीजल और पेट्रोल। क्राइम ब्रांच टीम की कार्रवाई, टीम ने चार आरोपियों को पकड़ा।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। जिला पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम द्वारा शुक्रवार को मोहना और घाटीगांव क्षेत्र के ढाबों पर दबिश दी गई है। दबिश के दौरान टीम को ढाबों में मिलावटी डीजल, पेट्रोल और केरोसीन आदि मिला है। पुलिस ने उक्त काले कारोबार से जुड़े चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

बीते कुछ समय से पुलिस को शिकायत मिल रही थी, कि घाटीगांव अनुभाग के थाना घाटीगांव व मोहना में कुछ लोगों द्वारा मिलावटी डीजल-पेट्रोल बनाने का करोबार किया जा रहा है। उक्त शिकायत के आधार पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान थाना मोहना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दौरार के पास न्यू यूपी उत्तराखण्ड ढ़ाबा शिवहरे आरटीसी की तलाशी लेने पर 7 ड्रम पेट्रोल से भरे हुए मिले। जिसमें लगभग 1500 लीटर पेट्रोल एवं आधा ड्रम डीजल जो कि लगभग 150 लीटर मिला है, उसे जप्त कर लिया गया है।

इसी क्रम में क्राईम ब्रांच की दूसरी टीम द्वारा थाना घाटीगांव क्षेत्रान्तर्गत वर्मा होटल रेहट में तलाशी लेने पर 8 ड्रम में लगभग 510 लीटर डीजल एवं 2 केन में 28 लीटर पेट्रोल व 15 लीटर केरोसिन मिला जिसे जप्त किया गया है। उक्त कारोबार में संलिप्त दोनों स्थानों के मालिक सहित दो अन्य को हिरासत में लेकर अवैध कारोबार के संबंध पूछताछ की गई है। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि वह ढ़ाबे पर रुकने वाले ट्रक व टेंकरों से सस्ती दर पर पेट्रोल-डीजल खरीदकर उसमें मिलावट कर उसकी मात्रा को बढ़ाते थे। उसके बाद मिलावटी पेट्रोल-डीजल को किसानों को बाजार दाम से 10-15 रुपए कम कीमत पर बेच देते थे। थाना घाटीगांव व मोहना पुलिस द्वारा पृथक-पृथक प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिए गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com