Gwalior : क्या दुष्कर्म के आरोपी होटल संचालक को पुलिस बचाने मेंं लगी है?

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : दो सप्ताह बाद भी पुलिस की पकड़ से बाहर। कांग्रेस उठा रही सवाल पर पुलिस कह रही अभी चुनावी काम में व्यस्त।
आरोपी होटल संचालक रामनिवास शर्मा
आरोपी होटल संचालक रामनिवास शर्माRaj Express

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी रमाया होटल व कई क्रेशरों का संचालक रामनिवास शर्मा को क्या पुलिस बचाने में लगी हुई है? दो सप्ताह बाद भी सामूहिक गैंगरेप का आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है, जबकि पुलिस तो यह कह रही है कि वह लगातार दबिश दे रही है, पर उसकी बात में दम काफी कम लग रहा है। इसके पीछे कारण यह है कि पुलिस के ऊपर राजनेताओं का खासा दबाव है यही कारण है कि उसको पुलिस पीड़ित महिला से समझौता करने का वक्त दे रही है।

पुलिस की कार्रवाई को लेकर अब सवाल खड़े होने लगे है। घटना 23 जून की है। घटना वाले दिन पीड़िता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को तो गिरफ्तार कर लिया पर होटल संचालक पर हाथ डालने से हिचक रही है। यही कारण है कि दो सप्ताह होने के बाद भी पुलिस खाली हाथ है और कांग्रेस ने इसको आधार बनाकर पुलिस पर कई सवाल खड़े किए हैं। निकाय चुनाव में कांग्रेस इसी मामले को उठाकर भाजपा पर हमलावर हो रही है।

क्या समझौते के लिए वक्त दिया जा रहा है?

दुष्कर्म के आरोपी होटल संचालक को गिरफ्तार करने में असफल साबित होने के पीछे एक कहानी यह भी सामने आ रही है कि इस मामले में दुष्कर्म के आरोपी को पीड़िता से समझौते का समय दिया जा रहा है। वैसे मामले में गिरफ्तारी तो होना ही है, लेकिन उसके पहले पीड़िता से समझौता हो जाए तो बेहतर रहेगा। अगर समय नहीं दिया जाता तो पुलिस के पास ऐसे कई हथकंडे थे कि आरोपी दूसरे दिन ही अपने आप पुलिस के सामने आ सकता था, लेकिन जिस तरह से पुलिस पर दबाव बनाया गया है उसके चलते कार्रवाई नहीं की जा रही है।

मुख्यमंत्री की मंशा के विपरीत काम कर रहा प्रशासन

सामूहिक दुष्कर्म के मामलोंं में सीएम शिवराज सिंह खासे सख्त है। उन्होने पुलिस प्रशासन को साफ निर्देश दे रखे है कि दुष्कर्म के मामले में किसी भी तरह की ठिलाई नहीं बरती जानी चाहिए चाहे आरोपी कितना भी बड़ा क्यों न हो। अब सीएम के तो निर्देश है पर स्थानीय प्रशासन व पुलिस उनके निर्देश का पालन नहीं कर पा रही है, क्योंकि उसके ऊपर दुष्कर्म के आरोपी होटल संचालक के संरक्षणदाताओं का खासा दबाव जो है। यही कारण है कि पुलिस से जब भी इस मामले में पूछा जाता है तो उनका एक ही जवाब होता है कि अभी तो पुलिस निकाय चुनाव में व्यस्त है और चुनाव होने के बाद इस मामले में कार्रवाई सख्ती से की जाएगी। इस पूरे मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष पुलिस व प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठा चुके हैं। वह विधानसभा में इस मामले को उठाकर ग्वालियर के प्रशासन व पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल कर सकते है।

यह है पूरा घटनाक्रम :

होटल रमाया के संचालक रामनिवास शर्मा ने बड़ागांव इलाके में किराए से रहने वाली 32 वर्षीय महिला को नौकरी दिलाने के बहाने 23 जून को अपनी जीप में बैठाया। इसके बाद वह उसे अपने नौकर अमित मिश्रा के बलवंत नगर स्थित घर पर ले गया था। यहां रामनिवास शर्मा और अमित मिश्रा ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। जब महिला यहां से बचकर भागी तो दोनों आरोपितों ने फोन पर लगातार उसे धमकाया था, लेकिन महिला यूनिवर्सिटी थाने पहुंची और उसने एफआइआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने नौकर अमित मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com