जिंदा जलाई गई नवविवाहिता की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। ग्वालियर में दहेज लोभी ससुरालजनों के द्वारा जिंदा जलाई गई नवविवाहिता की इलाज के दौरान मौत हो गई है, मृतका के गुस्साए परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया चक्का जाम।
जिंदा जलाई गई नवविवाहिता की इलाज के दौरान मौत
जिंदा जलाई गई नवविवाहिता की इलाज के दौरान मौतSocial Media

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में अप्रत्याशित घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी होती जा रही है इस बीच मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ रहे हैं दहेज प्रताड़ना के मामले, ऐसा ही एक दहेज का मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर से सामने आया था जहां दहेज लोभियों ने बहू को केरोसीन डालकर आग लगा दी, मिली जानकारी के मुताबिक घटना के पांच दिन के बाद इलाज के दौरान पीड़िता ने दम तोड़ दिया।

नवविवाहिता की इलाज के दौरान मौत :

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में दहेज लोभी ससुरालजनों के द्वारा जिंदा जलाई गई नवविवाहिता की इलाज के दौरान मौत हो गई है, मृतका के गुस्साए परिजनों ने सड़क पर जमुना जाटव का शव रखकर चक्का जाम कर दिया। मृतका के परिजनों का आरोप है कि महिला के पति और सास ने दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए वारदात को अंजाम दिया है, मामले में कार्रवाई की मांग लेकर मृतका के परिजनों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया।

पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का दिया आश्वासन :

इस मामले में परिजनों का आरोप है कि दहेज की मांग के साथ-साथ पति के पड़ोसी दूसरी महिला से अवैध संबंध भी थे, परिजन उस महिला पर भी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

जानिए क्या था पूरा मामला

यह मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर थाना क्षेत्र के सेवा नगर का है, मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के ग्वालियर थाना क्षेत्र के सेवा नगर में दहेज़ नहीं मिलने को लेकर एक नवविवाहिता को ससुराल वालों ने आग के हवाले कर दिया था, गंभीर हालत में अस्पताल में नवविवाहिता जमुना जाटव को भर्ती कराया, जमुना जाटव ने 5 दिन के बाद इलाज के दौरान पीड़िता ने दम तोड़ दिया। बता दें कि नवविवाहिता जमुना जाटव की 2 साल पहले ही शादी हुई थी, शादी के बाद से ही ससुराल वाले महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com