ग्वालियर : राजीनामा में रोड़ा बन रहा था संदीप, इसलिए उसे उतारा मौत के घाट

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : मंगलवार की रात संदीप जाटव नामक युवक की अशोक कॉलोनी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उक्त मामले में मृतक के परिजनों द्वारा लिखाई गई रिर्पोट में 7 लोगों को आरोपी बनाया गया है।
राजीनामा में रोड़ा बन रहा था संदीप, इसलिए उसे उतारा मौत के घाट
राजीनामा में रोड़ा बन रहा था संदीप, इसलिए उसे उतारा मौत के घाटसांकेतिक चित्र

हाइलाइट्स :

  • संदीप के दोस्त ने पूर्व में कराई थी विकास जखोदिया के खिलाफ एफआईआर

  • विकास करना चाहता था राजीनामा, लेकिन संदीप बना रहा था अपने दोस्त पर दबाव

  • सात आरोपियों ने दिया था संदीप की हत्या को अंजाम

  • अशोक कॉलोनी में मंगलवार की रात कर दी थी संदीप की हत्या

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। दो लोगों के बीच हुए विवाद और एफआईआर के बाद एक बार दोनों के बीच सुलह होने जा रही थी, लेकिन दोनों में से एक मित्र दोनों के बीच सुलह नहीं होने दे रहा था। वह बार-बार अपने मित्र पर दबाव बनाता, जिससे दोनों के बीच राजीनामा नहीं हो पा रहा था। बस यह बात दूसरे पक्ष को नागवार गुजरी। इसके बाद दूसरे पक्ष ने राजीनामा के बीच आ रहे युवक का काम तमाम करने की ठान ली और बीती रात वारदात को अंजाम दे डाला।

ज्ञात हो मंगलवार की रात संदीप जाटव नाम के एक युवक की अशोक कॉलोनी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उक्त मामले में मृतक के परिजनों द्वारा लिखाई गई रिर्पोट में 7 लोगों को आरोपी बनाया गया है। आरोपियों में विक्की उर्फ विकास जखोदिया, राकेश जखोदिया, सुनील जखोदिया, धर्मेन्द्र जखोदिया, विक्की पंडित, कुन्नी माहोर, प्रशांत जाट आदि शामिल हैं।

दुर्गेश व विकास के बीच नहीं होने दे रहा था राजीनामा :

पुलिस द्वारा की गई आरंभिक पड़ताल में सामने आया है कि विक्की उर्फ विकास जखोदिया का दुर्गेश नाम के युवक से पूर्व में विवाद हुआ था। विवाद के बाद दुर्गेश ने विकास के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया था। दुर्गेश का मित्र संदीप जाटव है। विकास जखोदिया दुर्गेश से राजीनामा करना चाहता था। लेकिन संदीप जाटव ने दुर्गेश पर दबाव बना रखा था, कि वह विकास जखोदिया से राजीनामा न करे। बस इसी बात को लेकर विकास ने संदीप जाटव की हत्या करने की ठान ली थी।

लुक्का के साथ रहना भी बना हत्या का कारण :

राजीनामा के बीच रोडा बनना हत्या का एक कारण बना था। इसके अलावा एक कारण लोकेश गुर्जर उर्फ लुक्का गुर्जर से मित्रता होना भी हत्या का एक कारण था। बताया गया है कि विकास जखोदिया व उसके परिजन चाहते थे कि संदीप जाटव, लोकेश गुर्जर का साथ छोड़ दे।

बंदूक का लायसेंस व हत्यारोपियों पर किया जाए इनाम घोषित :

पुलिस ने बुधवार को पीएम होने के बाद संदीप का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है। इससे पूर्व उन्होंने तहसीलदार को एक ज्ञापन दिया, जिसमें उन्होंने मांग की है कि मृतक के परिजनों को शस्त्र लायसेंस दिए जाएं। इसके अलावा उन्होंने हत्यारोपियों को जल्द गिरफ्तार कराने की मांग की। यदि आरोपी जल्द गिरफ्तार नहीं होते हैं, तो उन पर इनाम घोषित किया जाए।

दो आरोपियों को हिरासत में लिया :

संदीप जाटव हत्याकांड के दो आरोपियों को थाटीपुर थाना पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस अधिकारी अब तक किसी भी आरोपी के पकड़े जाने की पुष्टि नहीं कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com