Hoshangabad : चोरों से 17 लाख के 34 वाहन जब्त, पुलिस की बड़ी कार्यवाही

होशंगाबाद, मध्यप्रदेश : चोरी की बाइक खरीदकर ले जा रहे युवक को चैकिंग में पकड़ा, पूछताछ में कड़ी से कड़ी जुड़ी और मुख्य सरगना हत्थे चढ़ा। जब्त हुए 17 लाख के 34 वाहन।
चोरों से 17 लाख के 34 वाहन जब्त, पुलिस की बड़ी कार्यवाही
चोरों से 17 लाख के 34 वाहन जब्त, पुलिस की बड़ी कार्यवाहीPrafulla Tiwari

होशंगाबाद, मध्यप्रदेश। कोतवाली पुलिस ने एसपी डॉ. गुरुकरन सिंह के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी मंजू चौहान के निर्देशन में टीआई संतोष सिंह चौहान और उनकी पूरी टीम ने बाइक चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इतना ही नहीं गिरोह का सरगना भी पुलिस गिरफ्त में है। पुलिस ने सरगना और उसके साथियों से 17 लाख रुपए कीमत की 34 बाइक जब्त की हैं। यह बाइक आरोपियों ने होशंगाबाद जिले के अलावा, सीहोर, बैतूल, हरदा सहित अन्य जिलों से चुराई थी। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट पेश किया। जहां से उन्हें ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। वहीं अन्य थानों को आरएम के माध्यम से सूचना दी गई है कि होशंगाबाद पुलिस ने बाइक चोर गिरोह को पकड़ा है।

कोतवाली पुलिस की बाइक चोरों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई से पुलिस महकमा खुश है। शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी की वारदातों से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठने लगे थे। उन पर विराम लगाते हुए एसपी श्री सिंह के निर्देश पर कोतवाली टीआई श्री चौहान ने शहर में बाइक चैकिंग की अभियान छेड़ दिया। इसका उन्हें लाभ भी मिला। चैकिंग के दौरान उनके हत्थे बाइक चोर आ गए। बाबई मार्ग पर चैकिंग के दौरान पुलिस को एक युवक मिला। वह चोरी की बाइक खरीदकर पिपरिया की ओर जा रहा था। उसे थाने लाकर पूछ-ताछ की गई। पूछ-ताछ में उसने बाइक इटारसी निवासी दीपक मेहरा से खरीदना बताया। चूकिं दीपक निगरानी शुदाचोर है पुलिस को ज्यादा देर नहीं लगी उसे हिरासत में लेने में। इटारसी से उसे पकड़कर कोतवाली लाया गया। पहले तो वह अपने आपको बेकसूर बताता रहा। लेकिन जब पुलिस ने सख्ती की तो उसने मुंह खोल दिया।

सख्ती के बाद मुंह खोला, साथियों के नाम बताए :

पूछ-ताछ में एक के बाद एक बाइक चोरी की वारदात कबूल करने पर पुलिस अधिकारी भी भौचक्के रह गए। देखते ही देखते उसने 34 बाइकों की चोरी कबूल की। उसने पुलिस को बताया चोरी की गई बाइक अलग-अलग लोगों को बेची है। उसकी निशान देही पर बनखेड़ी के ग्राम सैलयाकिशोर निवासी संदीप पिता कामता प्रसाद पटेल, सिलारी मंगलवारा पिपरिया निवासी राधेश्याम पिता रामगोपाल मेहरा, ग्राम खपरिया पिपरिया निवासी राहुल पिता भवानी सिंह पटेल, बनखेड़ी के ग्राम तिनसरी निवासी बलविंद उर्फ बललू पटेल पिता ठाकुर दास पटेल और नितेश पिता दिलिप पटेल को हिरासत में लिया गया। राहुल ने 2 बाइक भूसा की टपरी में, बलविंद ने 4 बाइक घर के पास से, संदीप ने 3 बाइक बागुड़ में,नीतेश के बाड़े में 5 बाईक और राधेश्याम ने 10 बाईक झोपड़ी में छिपाकर रखी थी। जिसे पुलिस ने बामुश्किल बरामद कर जब्ती बनाई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com