ग्वालियर : अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, पांच लोग गिरफ्तार

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : 6 पेटी प्लेन देशी शराब सहित 50 क्वॉटर किये जब्त। जहरीली शराब बनाने व पैकिंग करने वाली मशीनें की बरामद।
अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, पांच लोग गिरफ्तार
अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, पांच लोग गिरफ्तारSocial Media

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। शहर में अवैध शराब बनाने एवं बेचने का काम जमकर चल रहा है और इसको पकड़ने में आबकारी विभाग फेल साबित हो रहा है। आबकारी विभाग कार्यवाही तो करता है, लेकिन उसकी पकड़ में सिर्फ ओर सिर्फ कंजरो के स्थान ही आते हैं। जबकि अन्य स्थानों पर जमकर अवैध शराब खपाने एवं बनाने का खेल चल रहा है। इसका खुलासा आज उस समय हुआ जब क्राइम ब्रांच पुलिस ने जलालपुर में कंजरबस्ती में अवैध शराब बनने की फैक्ट्री पकड़ी और 5 लोगों को भी गिरफ्तार किया। जबकि जलालपुर में ही आबकारी विभाग की टीम कई बार दबिश देकर कार्यवाही कर चुकी है पर उसकी पकड़ में फैक्ट्री नहीं आ सकी।

पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वालों तथा जहरीली शराब बनाने वालों के विरूद्ध जिले मे चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक अमित सांघी को एक मुखबिर ने सूचना दी कि जलालपुर में कंजरबस्ती में जहरीली शराब बनाने की फैक्ट्री चल रही है जिसमें बड़ी मात्रा में जहरीली शराब बनाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर-मध्य पंकज पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध सतेन्द्र सिंह तोमर, सीएसपी महाराजपुरा अखिलेश रैनवाल तथा डीएसपी अपराध रत्नेश तोमर व विजय भदौरिया को उक्त सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

एसपी से निर्देश मिलते ही थाना प्रभारी पुरानी छावनी सुधीर सिंह कुशवाह ने थाना बल व क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर के बताये स्थान ग्राम जलालपुर में कंजरबस्ती में बने एक मकान की घेराबंदी कर 5 लोगों को धरदबोचा। पकड़े गये लोगों के पास से मिले ऑटो व एक्टिवा की तलाशी लेने पर ऑटो से देशी प्लेन शराब की 6 पेटी तथा एक्टिवा से देशी शराब के 50 क्वाटर जप्त किये। मकान की तलाशी लेने पर मकान के अन्दर से ड्रमो में भरी 100 लीटर ओपी, नकली शराब बनाने व पैक करने की मशीनें भी जप्त की। जप्त की गई कुल सामग्री की कीमत 6 लाख रूपए आंकी गई है। उक्त बदमाशों के विरूद्ध थाना पुरानी छावनी में आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार बदमाशों से अवैध शराब व उनके सप्लायरों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही करने वाली टीम को 10 हजार रुपए के इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com