इंदौर : ब्राउन शुगर के साथ आरोपी गिरफ्तार

इंदौर, मध्य प्रदेश : नशे के खिलाफ जंग अभियान के तहत पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी है। मादक पदार्थों के सौदागरों से लेकर नशेड़ियों पर भी कार्रवाई की जा रही है।
ब्राउन शुगर के साथ आरोपी गिरफ्तार
ब्राउन शुगर के साथ आरोपी गिरफ्तारसांकेतिक चित्र

इंदौर, मध्य प्रदेश। नशे के खिलाफ जंग अभियान के तहत पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी है। मादक पदार्थों के सौदागरों से लेकर नशेड़ियों पर भी कार्रवाई की जा रही है। 70 करोड़ की एमडी जब्त होने एवं कई ड्रग्स पैडलर के बारे में पता चलने के बाद पुलिस ने अब नशेड़ियों की तलाश में इनफारमर्स की टीम को भी सक्रिय कर दिया है। विशेष अभियान के तहत हीरानगर पुलिस ने एक आरोपी को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है, उम्मीद है कि कई नशे के सौदागरों का सुराग मिलेगा।

मुखबिर की सूचना पर हीरा नगर पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पंहुची। मुखबिर के बताये स्थान पुलिया के पास न्याय नगर में पहुँचकर आड़ में छिपकर देखने पर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का एक व्यक्ति न्याय नगर पुलिया तरफ से आते दिखाई दिया। उसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर रोका। उसने अपना नाम सूरज पिता सुभाष कदम, मां शारदा नगर सुखलिया बताया। उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से ब्राउन शुगर बरामद हुई। पता चला है कि वह इस ब्राउन शुगर को किसी अन्य नशेड़ी को देने जा रहा था। पुलिस सूरज से ये पता लगा रही है कि वह ब्राउन शुगर कहां से लाया था और किसे देने जा रहा था। इसके अलावा वह कब से ब्राउन शुगर बेच रहा है। उसके खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।

नशेड़ियों पर भी शिकंजा :

नशेड़ियों पर भी पुलिस ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। पलासिया पुलिस ने राम मंदिर के पास से गांजा पीते हुए लालाराम नगर निवासी मुकेश को पकड़ा है। एमआईजी पुलिस ने बैरवा धर्मशाला के पास और खजराना से गांजे का सेवन करते हुए राहुल पिता गेंदालाल ओर अमन पिता सुरेश को दबोचा। मल्हारगंज पुलिस ने चिल्ड वाटर हुकुमचंद कालोनी से गांजा पीते हुए महेश शर्मा एवं अमित को गिरफ्तार किया। खजराना पुलिस ने नाहर शाह और न्याय नगर में खाली प्लाटों पर गांजा पीते हुए अमन, आकाश को पकड़कर इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com