इंदौर : मानपुर में अल्ट्राटेक की नकली सीमेंट की बोरियां जब्त

इंदौर, मध्य प्रदेश : मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम काली किराये में अल्ट्राटेक सीमेंट की नकली बोरियों में भरी हुई सीमेंट जप्त की गई।
मानपुर में अल्ट्राटेक की नकली सीमेंट की बोरियां जब्त
मानपुर में अल्ट्राटेक की नकली सीमेंट की बोरियां जब्तMumtaz Khan

इंदौर, मध्य प्रदेश। एक बड़ी कंपनी के नाम पर नकली और घटिया सीमेंट बोरियों में पैक कर बेची जा रही थी प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने आज मानपुर के ग्राम काली किराए में छापामार कार्रवाई की तो यह मामला संज्ञान में आया। ग्राम काली किराए स्थित राजस्थानी ढाबे से 250 बोरी नकली सीमेंट जप्त की गई। यह कार्य राजस्थानी ढाबे के पीछे बने हुए एक कच्चे टीन शेड में काफी दिनों से चल रहा था। मौके पर सिलाई मशीन व तोल कांटा भी मिला जिसके माध्यम से यह गोरखधंधा चल रहा था।

इस संबंध में अल्ट्राटेक सीमेंट के असिस्टेंट मैनेजर श्री कमल सिंह द्वारा बताया गया कि काफी दिनों से इस संबंध में सूचना प्राप्त हो रही थी कि ग्राम काली किराए में अल्ट्राटेक सीमेंट में मिलावट कर उन्हें नकली बोरियों में भरकर बेचा जा रहा था। जब इस संबंध में उनके द्वारा इंदौर प्रशासन को सूचना दी गई तो कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन पर अपर कलेक्टर अभय बेडेकर द्वारा कार्यवाही के सूत्र अपने हाथ में लेकर कार्रवाई हेतु स्थानीय प्रशासन को निर्देशित किया। आज दोपहर करीब 2:00 बजे स्थानीय प्रशासन से नायब तहसीलदार रितेश जोशी राजस्व निरीक्षक शंकर डावर पटवारी लाल सिंह जामले व पुलिस विभाग से आरक्षक सोनवीर जाट तथा महेंद्र सोलंकी द्वारा अल्ट्राटेक सीमेंट के सीनियर मैनेजर हरजीत सिंह व असिस्टेंट मैनेजर कमल सिंह को साथ लेकर राजस्थानी ढाबे पर दबिश देकर ढाबे के पीछे बने हुए टिन शेड में रखी हुई 250 बोरी, तोल कांटा व एक सिलाई मशीन जप्त की। अल्ट्राटेक सीमेंट के कमल सिंह ने बताया कि सिलाई के आधार पर तथा बोरियों की छपाई से यह स्पष्ट है कि यहां नकली बोरियों में सीमेंट भरी हुई हैं जिन्हें यहां से अन्य विक्रेताओं को सीमेंट सप्लाई की जा रही थी। ढाबा कर्मचारी शिवराज द्वारा इस संबंध में अन्य कोई जानकारी देने से इंकार कर देने पर उसे थाना मानपुर के सुपुर्द किया गया तथा इस संबंध में कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर कमल सिंह द्वारा एफ आई आर दर्ज कराई गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com