व्यापारी के पिता से ठगी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे
व्यापारी के पिता से ठगी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थेSocial Media

Indore : पुलिस अफसर बनकर सगाई, कमिश्नर बनकर 40 लाख की ठगी

इंदौर, मध्यप्रदेश : अपने आपको पुलिस अफसर और चार माह बाद प्रमोशन का झांसा देकर सगाई कर धोखाधड़ी के आरोपी रवि सोलंकी उर्फ राजवीर को विजयनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया।

इंदौर, मध्यप्रदेश। अपने आपको पुलिस अफसर और चार माह बाद प्रमोशन का झांसा देकर सगाई कर धोखाधड़ी के आरोपी रवि सोलंकी उर्फ राजवीर को विजयनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसके बारे में पता चलने पर कपड़ा व्यापारी से जुड़ी एक महिला ने अपने साथ 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी की शिकायत की है, महिला को उसने कमिश्नर बनकर अपना शिकार बनाया था।

रवि ने जून 2019 में खुद को एएसआई बताते हुए शीतलनगर की युवती सविता से सगाई कर ली थी। सविता के परिजनों ने भी पुलिस अफसर दामाद मिलने पर जी खोलकर खर्च किए। लाखों रुपए सगाई में ही खर्च करने वाले सविता के परिजनों की खुशी उस समय दुख में बदल गई जब उन्हें पता चला कि रवि पुलिस अफसर तो क्या कांस्टेबल भी नहीं है। बताते हैं कि सगाई के बाद सविता जब भी रवि से फोन पर बात करने या मिलने के लिए कहती तो वह जरुरी केस की इनवेस्टीगेशन का बहाना बनाकर टाल जाता था। कई दिनों तक ये सिलसिला चलता रहा। करीब चार माह बाद उसने सविता को सब इंस्पेक्टर की वर्दी में फोटो भेजकर बताया कि उसका प्रमोशन हो गया और वह अब सब इंस्पेक्टर बन गया है। इतने कम समय में प्रमोशन की बात सविता को हजम नहीं हुई। सविता ने भाई से जानकारी ली तो उसने कहा कि वह पुलिस अफसर नहीं है। उसने कुछ परिचितों एवं रिश्तेदारों को ये बात बताई तो उन्होंने राय दी कि पुलिस कंट्रोल रुम से जाकर पता करो कि मामला क्या है..? रवि का इतनी जल्दी प्रमोशन कैसे हो गया..? तब पुलिस कंट्रोल रुम के साथ ही एसपी के दफ्तर से भी रवि के बारे में पता लगाया तो ये राज सामने आ गया कि वह तो फर्जी पुलिस अफसर बनकर धोखाधड़ी कर रहा है। उसके बाद सविता उसके घर पहुंची मारपीट कर उसे पुलिस के पास लेकर पहुंची। विजयनगर पुलिस ने केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

सविता ने पुलिस के सामने रोते हुए अपनी पीड़ा बताई कि रवि से सगाई के बाद शादी की तारीख भी तय हो गई थी। उसकी इस हरकत के कारण मेरे माता-पिता जबरदस्त डिप्रेशन का शिकार हो गए हैं। उनकी हालत काफी खराब हो गई है। शादी के लिए गार्डन भी बुक कर लिया गया था। सगाई के बाद शादी की तैयारी में काफी पैसा खर्च कर लिया गया है। पुलिस ने सविता को आश्वासन दिया है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी। आशंका है कि उसने इस तरह कई अन्य युवतियों को भी अपना शिकार बनाया है। दूसरी ओर कपड़ा शो रुम संचालक महिला ने भी पुलिस के पास पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है कि रवि ने उसके साथ भी 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने इस मामले में भी जांच शुरु कर दी है। कई रहस्य सामने आने की संभावना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com