सनसनीखेज अंधेकत्ल का 24 घंटे में खुलासा
सनसनीखेज अंधेकत्ल का 24 घंटे में खुलासाRaj Express

सनसनीखेज अंधेकत्ल का 24 घंटे में खुलासा : संबंध बनाने बुलाया, किन्नर निकला तो गला दबाकर कर दी हत्या

इंदौर, मध्यप्रदेश : मटन काटने के चाकू से किए शरीर के टुकड़े। आधा धड़ बोरे में मिला था, आधार आरोपी के घर की पेटी से मिला। सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पहुंचे हत्यारे तक।

इंदौर, मध्यप्रदेश। खजराना थाना क्षेत्र में एमआर-10 के ग्रीन बेल्ट इलाके में बोरे में मिले आधे धड़ का खुलासा करते हुए पुलिस ने 24 घंटे में अंधेकत्ल का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शरीर का आधा हिस्सा बदमाश ने घर में पेटी में छुपाकर रखा था। आरोपी ने संबंध बनाने के लिए मृतक को बुलाया था, लेकिन वह किन्नर निकला। इस पर गुस्से में उसने पहले गला घोटकर हत्या की, फिर मटन काटने के बड़े चाकू से शरीर के दो टुकड़े कर दिए थे।

सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए डीसीपी संपत उपाध्याय, एडि. डीसीपी श्री राजेश व्यास एवं एसीपी जयंत सिंह राठौर ने बताया कि खजराना थाना क्षेत्र के ग्रीन बेल्ट एमआर-10 पर मंगलवार सुबह एक सफेद खाद बोरी से किसी युवक का आधा धड़ पड़ा मिला था। सफाईकर्मियों ने इसकी सूचना थाने पर दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बोरे से शरीर का निचला हिस्सा मिला था, जिसके पैर बंधे हुए थे। शुरुआत से ही पुलिस को शंका थी कि हत्या कहीं ओर कर शव ठिकाने लगाया गया है, वहीं शव का ऊपरी हिस्सा भी बरामद करना चुनौती था। जिसके बाद शिनाख्त कराना आसान होता।

मृतक जोया किन्नर
मृतक जोया किन्नरRaj Express

पैर में बंधी चुनरी से मिली मदद :

उच्च अधिकारियों के निर्देश पर वारदात के खुलासे के लिए विभिन्न टीमें बनाई गई थी। कुछ टीमों ने घटना स्थल के आसपास के 500 मीटर के दायरे में आने वाले सैकडो सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए। जांच में पता चला कि दो दिन पूर्व एक किन्नर जिसका नाम जोया है, वह अशरफी कालोनी में किसी से मिलने के लिए आई थी, किंतु वहां से वापस नहीं आई। इस पर टीम ने अशरफी कालोनी के फुटेज चैक किए। इसमें जोया कालोनी में आते हुए दिखाई दी, किंतु कहां गई इसकी जानकारी नहीं मिली थी। उक्त आधे धड़ के पैर जिस चुनरी से बंधे थे, उसे जोया के परिजनों ने पहचान कर उसकी लाश होने की बात कही थी। इसके बाद पुलिस ने दो दिन में वह किन लोगों से मिली थी, इसकी जानकारी निकालकर पूछताछ की गई।

आटो चालक ने छोड़ा था :

जांच के दौरान ही पता चला कि एक आटो चालक ने जोया को अशरफी कालोनी मे छोड़ने की बात कही थी। पुलिस ने उससे पूछताछ की, जिसके बाद संदेही नूर मोहम्मद के बारे में जानकारी मिली। जब पुलिस उसकी तलाश में पहुंची तो वह गायब मिला, इसी दौरान एक टीम ने नूर मोहम्मद को आलापुरा जूनी इंदौर से गिरफ्त में लिया। पुलिस ने नूर मोहम्मद से पूछताछ की तो उसने जोया की हत्या करने की बात कबूली।

सोशल मीडिया से हुई थी पहचान :

हत्या के आरोपी नूर मोहम्मद ने पुलिस को बताया कि उसकी जोया से इंटरनेट के जरिए पहचान हुई थी। इंटरनेट से ही जोया का नंबर मिला था, जिस पर उसने जोया को फोन लगाकर बुलाया था। जब जोया आरोपी नूर मोहम्मद के घर आया और उसे यह पता चला कि वह लड़की नहीं है किन्नर है, इस पर नूर ने गुस्से में आकर जोया को टावेल से गला दबाकर मार दिया। शव को ठिकाने लगाने के लिए मांस काटने के बंका (बड़ा छूरा) से शव को दो भागों में काट कर निचला हिस्सा खाद की बोरी में रख एक्टिवा पर एक्टिवा से एमआर-10 रोड के पास झाडिय़ों में फेंक आया था। शव के ऊपरी धड़ को आरोपी ने घर में ही पेटी में छुपाकर रखा था, वह मौका मिलते ही उसको कहीं फेंकने वाला था। पुलिस ने मृतक जोया का मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त बका भी आरोपी के घर से बरामद कर लिया है। आरोपी से और पूछताछ की जा रही है।

एसीपी राठौर के अनुसार वारदात के खुलासे में खजराना थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा , उनि रितेश यादव , उनि रामकुमार रघुवंशी, सउनि प्रवेश सिंह, सुनील रैकवार, प्रआर जिशान एहमद, विनोद यादव, लोकेन्द्र सिंह, रवि भार्गव, मेहमुद खान, आरक्षक शशांक चौधरी, देवेन्द्र यादव, रामकुमार मीणा, नितेश राय की अहम भूमिका रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com