इंदौर, मध्य प्रदेश। एमपी में अपराध कम होने का नाम ही नहीं ले रहे है। रोजाना किसी न किसी राज्य से अपराध की खबरें सामने आती रहती है। ताजा मामला मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से सामने आया है। यहां से आज बुधवार सुबह एक हत्या का मामला सामने आया है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर में एक ट्रक ड्राइवर की चाकू से हत्या कर दी गई, जबकि उसे बचाने में क्लीनर भी घायल हुआ है। बता दें, इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में आज सुबह लुटेरों ने एक ट्रक ड्राइवर की हत्या कर दी। आरोपी कार से आए और गाड़ी को रोककर उसमें चढ़ गए। आरोपियों ने ड्राइवर को लूटना चाहा। जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिसके बाद ड्राइवर की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, यह घटना सुबह तेजाजी नगर इलाके में हुई। सुबह करीब 5:00 बजे यहां कार में सवार होकर आए लोगों ने ट्रक ड्राइवर पर चाकू से हमला कर दिया। मौके पर ही ड्राइवर जुल्फिकार की मौत हो गई उसे बचाने में क्लीनर सत्येंद्र भी घायल हुआ है, जिसका एमवाय में इलाज किया जा रहा है।
बता दें कि, मृतक का नाम जुल्फीकार बताया जा रहा है, जो उत्तर प्रदेश का निवासी है। वहीं, उसका साथी सत्येंद्र सिंह पिता धन सिंह (33) घायल हो गया है। वे दोनों ट्रक लेकर राऊ की तरफ से यूपी की तरफ जा रहे थे। बायपास पर एक सफेद कार ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक करके रोका। गाड़ी से चार लोग बाहर निकले और ट्रक पर चढ़ गए। बदमाशों ने गाड़ी में घुसते ही लूटपाट करने की कोशिश की। जब इन लोगों ने उसका विरोध किया तो आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि क्लीनर सत्येंद्र घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।