समिति सहायक प्रबंधक के घर व कार्यालय पर मारा छापा
समिति सहायक प्रबंधक के घर व कार्यालय पर मारा छापाSocial Media

जबलपुर : EOW ने समिति सहायक प्रबंधक के घर व कार्यालय पर मारा छापा, जांच के दौरान मिली ये संपत्ति

जबलपुर, मध्यप्रदेश। एक बार फिर ईओडब्ल्यू ने जबलपुर में बड़ी कार्रवाई की है, यहां EOW ने समिति सहायक प्रबंधक के घर व कार्यालय पर छापा मारकर जांच शुरू कर दी है।

जबलपुर, मध्यप्रदेश। एमपी के जबलपुर में बीते दिनों ईओडब्ल्यू टीम ने नगर निगम के सहायक यंत्री आदित्य शुक्ला के घर पर छापा मारा था। एक बार फिर ईओडब्ल्यू (Jabalpur EOW) ने यहां बड़ी कार्रवाई की है। आज ईओडब्ल्यू ने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक पन्ना लाल उईके के घर व कार्यालय पर छापेमार कार्रवाई की है।

शुरूआती जांच में करोड़ों की बेनामी संपत्ति का हुआ खुलासा

आय से अधिक संपत्ति के मामले में आज सुबह ईओडब्ल्यू ने सेवा सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक के घर व कार्यालय पर छापा मारा है। शुरूआती जांच में बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है। पन्ना लाल के घर छापे के दौरान ग्राम जन गांव में 4000 वर्गफिट के 2 मकान, ग्राम ईमलाई में 3.55 हेक्टर कृषि भूमि, ग्राम डोली में 5 एकड़ कृषि भूमि, 1 ट्रैक्टर, 6 दो पहिया वाहन मिले है।

एसपी ने बताया-

EOW जबलपुर एसपी ने बताया कि, पन्ना लाल उईके के खिलाफ शिकायत मिली थी कि उन्होंने अपनी नौकरी के दौरान आय से ज्यादा धन व बेनामी संपत्ति बनाई है। इसी को आधार बनाते हुए सोमवार सुबह उईके के घर व दफ्तर पर दबिश दी गई। पन्ना लाल के कुंडम तहसील स्थित जमगांव और आदिम जाति सेवा सहकारी समिति इमलाई के कार्यालय में सर्च ऑपरेशन जारी है। EOW एसपी के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ धारा 13(1) 13 (2) के तहत कार्रवाई की जा रही है।

इससे पहले नगर निगम के सहायक यंत्री के घर पड़ा था छापा :

बता दे कि यह दूसरा मौका है जब जबलपुर शहर में EOW ने रेड मारी है, इससे पहले नगर निगम के सहायक यंत्री आदित्य शुक्ला के घर छापा पड़ा था। EOW की इस कार्रवाई में सहायक यंत्री के पास आलीशान घर, लग्जरी कारें, भूखंड सहित करोड़ों करोड़ों की संपत्ति का पता चला था।

समिति सहायक प्रबंधक के घर व कार्यालय पर मारा छापा
EOW की बड़ी कार्रवाई: जबलपुर में नगर निगम के सहायक यंत्री के घर पर मारा छापा- ये है पूरा मामला

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com