महिला ने अपने बेटों के साथ पीया जहर- मां की मौत, बच्चों की हालत गंभीर

खरगोन, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश के खरगोन से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, खरगोन में एक महिला ने अपने दो बच्चों को जहर देने के बाद खुद भी जहर पी लिया।
महिला ने अपने बेटों के साथ पीया जहर
महिला ने अपने बेटों के साथ पीया जहरSocial Media

खरगोन, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच भी मध्यप्रदेश में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है, इस बीच अब मध्यप्रदेश के खरगोन से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, बता दें कि मध्यप्रदेश के खरगोन में एक महिला ने अपने बेटों के साथ जहर पी लिया, अस्पताल लाते समय मां ने तोड़ दिया दम।

जानिए पूरी खबर :

मिली जानकारी के मुताबिक घटना खरगोन जिले के भगवानपुरा तहसील के पास पिपल्यापावड़ी गांव की है। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के भगवानपुरा तहसील के पास पिपल्यापावड़ी गांव में एक महिला ने अपने दो बच्चों को जहर देने के बाद खुद भी जहर पी लिया, बता दें कि खरगोन अस्पताल लेकर जाते समय मां की मौत हो गई है, जबकि दोनों बच्चों गणेश और आशीष की हालत गंभीर है, दोनों बच्चों की हालत गंभीर होने पर इंदौर रैफर कर दिया है।

पति ने पुलिस को बताया-

पति अमर सिंह ने पुलिस को बताया कि पत्नी, बेटी और दो बेटों के साथ घर पर थी, कल दोपहर में पत्नी ने घर पर रखी कपास में छिड़कने वाली मोनो कोटो दवाई दोनों बच्चों के साथ पी ली, मां और बच्चों की हालत बिगड़ती देख बेटी दौड़ती हुई खेत पर आई और घटना की जानकारी दी, इसके बाद मैं दौड़कर घर पहुंचा, तत्काल पड़ोसी और भाई की मदद से निजी वाहन से तीनों को जिला अस्पताल लेकर आए लेकिन अस्पताल में पत्नी को डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना के कारणों की जांच में जुटी पुलिस-

इस मामले में जिला अस्पताल चौकी प्रभारी ने बताया कि 28 साल की गयाबाई पति अमर सिंह की जहर खाने से मौत हुई है, पुलिस ने कहा कि, घटना किन कारणों से हुई है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है महिला ने यह कदम क्यों उठाया इसकी जांच की जा रही है, घटना की जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।

आपको बताते चलें कि, इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर-

महिला तीन बच्चों के साथ फांसी पर झूली

पत्नी और मासूम बच्चों की हत्या कर फांसी पर झूला पति

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com