भोपाल एक्सप्रेस से हो रही थी शराब की तस्करी, साढ़े 5 लाख की अवैध शराब बरामद

राजधानी की क्राइम ब्रांच पुलिस ने पंचवटी कॉलोनी के पास तीन तस्करों को गिरफ्तार कर करीब 348 लीटर अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
भोपाल एक्सप्रेस से हो रही थी शराब की तस्करी
भोपाल एक्सप्रेस से हो रही थी शराब की तस्करीPolice PRO

हाइलाइट्स :

  • क्राइम ब्रांच पुलिस ने पंचवटी कॉलोनी के पास से दबोचे तीन तस्कर

  • लोजिस्टिक कंपनी का मालिक माल के साथ दिल्ली से भेजता था भोपाल

भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन से अवैध शराब की तस्करी हो रही थी। दिल्ली की लोजिस्टिक कंपनी का मालिक अपने माल के साथ अवैध अंग्रेजी शराब पैकिंग कर भोपाल भेज रहा था। राजधानी की क्राइम ब्रांच पुलिस ने पंचवटी कॉलोनी के पास तीन तस्करों को गिरफ्तार कर करीब 348 लीटर अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक भ्रमण के दौरान करोंद चौराहे पर एक मुखबिर ने सूचना दी कि करोंद चौराहे से जेल रोड तरफ पंचवटी कॉलोनी की गली से थोड़ा आगे तीन लोग अपने पास बोरियों में काफी मात्रा में अवैध शराब रखे हुए हैं। पुलिस से छिपाने और गुमराह करने के लिए अवैध शराब की पेटियों की पैकिंग प्लास्टिक की पॉलीथिन से इस तरह की है कि किसी को संदेह न हो कि पैकिंग में शराब की पेटियां हैं। वे तीनों सप्लाई के लिए अवैध शराब कहीं ले जाने वाले हैं। सूचना मिलते ही पंचवटी कॉलोनी के पास पहुंची पुलिस ने इलाके की घेराबंद कर दी। कॉलोनी की गली के आगे जेल रोड पर मुखबिर के बताए हुलिए के तीन व्यक्ति अपने-अपने पास रखी तीन बोरियों पर बैठे दिखे। लिहाजा पुलिस ने तीनों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया। तलाशी लेने पर तीनों बोरियों में से दो बोरियों में तीन-तीन और तीसरी बोरी में चार पेटी अवैध शराब की रखी मिली। कुल मिलाकर पुलिस ने 10 पेटी अवैध शराब की बरामद की। सभी पेटियों में अंग्रेजी शराब थी। पूछताछ करने पर तीनों आरोपियों ने अवैध शराब बेचने के लिए लाना बताया। आरोपियों के नाम गजेन्द्र राठौर (36) निवासी सहारा परिसर ईदगाह हिल्स, मुकेश मेहरा (32) निवासी पंचवटी कॉलोनी करोंद थाना निशातपुरा व सुभाष सोनी (41)निवासी वर्धमान नगर ग्रीन पार्क कॉलोनी अशोका गार्डन, बताए गए हैं। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने अवैध अंग्रेजी शराब दिल्ली से मंगाई थी और यहां आरोपी मुकेश मेहरा के पंचपटी कॉलोनी के घर में बनी खाली दुकान को गोदाम की तरह इस्तेमाल कर रखते थे।

लोजिस्टिक कंपनी का मालिक माल के साथ भेजता था शराब :

तीनों आरोपियों ने घटनास्थल से बरामद अवैध शराब के अलावा काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब मुकेश मेहरा की दुकान में रखे होना कुबूल किया। लिहाजा पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मिली शराब और मुकेश मेहरा के दुकान में रखी अवैध शराब समेत कुल करीबन 348 लीटर अवैध अंग्र्रेजी शराब बरामद की है। बरामद अवैध शराब की कीमत पांच लाख 50 हजार रुपए बताई गई है। आरोपी सुभाष सोनी और मुकेश मेहरा दोनों को निकिता लोजिस्टिक कंपनी का मालिक जितेंदर उर्फ जीतू गबरानी निवासी रोहिणी नरेला अवंतिका नार्थ वेस्ट दिल्ली से ट्रेन भोपाल एक्सप्रेस के माध्यम से अपना माल भिजवाता था। उस माल के साथ जितेंदर गबरानी शराब के कार्टून भी भिजवाता था, जिसे सुभाष सोनी और मुकेश मेहरा भोपाल में खपाते थे। यह माल ट्रेन के माध्यम से आता था। विगत 25 जून 2021 से माल आ रहा था। इनमें से आरोपी गजेन्द्र राठौर मूलरूप से महू जिला इंदौर और सुभाष सोनी दतिया का रहने वाला है। आरोपी मुकेश मेहरा माल सप्लायर है और सुभाष सोनी रेलवे में ट्रांसपोर्ट का काम करता है जबकि गजेन्द्र राठौर डिलेवरी बॉय का काम करता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com