जबलपुर : प्रेमिका से बदला लेने के लिए प्रेमी ने बनाई फर्जी फेसबुक आईडी

जबलपुर, मध्य प्रदेश : प्रेमिका के मंगेतर का नाम और फोटो एफबी की आईडी में किया था उपयोग।
सायबर पुलिस ने किया गिरफ्तार
सायबर पुलिस ने किया गिरफ्तारAfsar Khan

जबलपुर, मध्य प्रदेश। विशेष पुलिस महानिदेशक सायबर राजेंद्र कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मिलिंद कानिष्कर, पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर पुलिस जोनल कार्यालय जबलपुर अंकित शुक्ला द्वारा अपराध के तत्काल निराकरण के संबंध में हाल ही में दिये गये निर्देशों के पालन में की गई कार्यवाही में घमापुर जबलपुर निवासी आवेदक ने लिखित आवेदन प्रस्तुत किया, जिसके अनुसार आवेदक नीलेश रैकवार के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई व आवेदक के पर्सनल फोटो व आरोपी ने पूर्व में प्रेमिका के साथ लिये गये फोटो को मॉर्फ कर फर्जी फेसबुक आईडी पोस्ट किये जा रहे हैं, जिसकी शिकायत की गई थी।

आईडी बंद, आरोपी गिरफ्तार :

राज्य सायबर पुलिस जोनल कार्यालय जबलपुर ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुये जांच में पाया कि उक्त आवेदक की फर्जी फेसबुक आईडी आरोपी अभिलाष निषाद पिता भोरीलाल निषाद निवासी कटनी मुडवारा में किराने की दुकान चलाता है, जिसके के द्वारा उपरोक्त कृत्य किया गया है। जांच उपरांत त्वरित कार्यवाही की जाकर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 68/2020 धारा 469, 201 भादवि 66 सी आईटी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया जाकर फर्जी फेसबुक आइडी बंद कराई गई। विवेचना के दौरान तकनीकी सूझबूझ व संकलित साक्ष्य के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

शादी तुड़वाना चाह रहा था अभिलाष :

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह रूपाली (बदला हुआ नाम) को 02 वर्षों से जानता है, दोनों की एक दूसरे से दोस्ती थी व शादी की बात चल रही थी, परंतु घरवालों के न मानने पर शादी नहीं हो पायी व रूपाली (बदला हुआ नाम) की शादी आवेदक नीलेश रैकवार के साथ उसके घरवालों ने तय कर दी जिससे कुंठित होकर आरोपी अभिलाष निषाद ने शादी तुड़वाने के उद्देश्य से आवेदक की पर्सनल फोटो का उपयोग कर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर प्रेमिका के साथ लिये गये फोटो को मॉर्फ कर फर्जी फेसबुक आईडी पोस्ट किये गये।

कार्यवाही में इनकी रही भूमिका :

आरोपी अभिलाष निषाद पिता भोरीलाल निषाद निवासी मुडवारा कटनी के मामले को गंभीरता से लेते हुए सायबर की टीम ने प्रकरण में पुलिस अधीक्षक अंकित शुक्ला के सतत मार्ग दर्शन में निरीक्षक विपिन ताम्रकार, उपनिरीक्षक रितु उपाध्याय, महिला आरक्षक क्रांति पटैल, आरक्षक सतीश चंद्रौल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com