शिप्रा में ट्रक से 6.50 करोड़ के मोबाइल और इंदौर में 11 लाख के मोबाइल जब्त, एक गिरफ्तार

इंदौर, मध्यप्रदेश : शिप्रा पुलिस ने बीती रात एक ट्रक से 6.50 करोड़ रुपए के मोबाइल बरामद किए हैं। कार्रवाई के दौरान दो कंजर फरार होने में कामयाब हो गए।
शिप्रा में ट्रक से 6.50 करोड़ के मोबाइल
शिप्रा में ट्रक से 6.50 करोड़ के मोबाइलसांकेतिक चित्र

इंदौर, मध्यप्रदेश। शिप्रा पुलिस ने बीती रात एक ट्रक से 6.50 करोड़ रुपए के मोबाइल बरामद किए हैं। कार्रवाई के दौरान दो कंजर फरार होने में कामयाब हो गए। ये मोबाइल सागर के पास एक कंटेनर की कटिंग कर ट्रक में चुराकर ले जाए जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस चैकिंग के दौरान ये मोबाइल जब्त किए गए। शिप्रा में ट्रक से करोड़ों रुपए के मोबाइल जब्त होने के साथ ही इंदौर क्राइम ब्रांच ने भी एक आरोपी को ट्रक कटिंग कर तेलंगाना से चुराए 11 लाख के मोबाइल सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस अब ये पता लगा रही है कि तेलंगाना और सागर में एक ही कंजर गैंग ने तो इन वारदातों को अंजाम नहीं दिया है। वैसे भी कंजर गैंग पूरे देश में कहीं भी जाकर वारदात को अंजाम देता है। इस तरह के मामले पूर्व में भी सामने आ चुके हैं जिनमें दूसरे राज्यों से चुराया गया माल इंदौर और उसके आसपास से बरामद हुआ है।

शिप्रा में दो कंजर ट्रक छोड़कर भागे :

देहात एसपी भगवतसिंह बिरदे के मुताबिक मुखबिर से देर रात सूचना मिली थी कि एक ट्रक में कुछ लूट का माल जा रहा है। पुलिस ने चैकिंग पाइंट लगाकर एक ट्रक को रोका। पुलिस को देखकर उसे चलाने वाला ड्राइवर और उसका साथी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें से 6.50 करोड़ रुपए के 10 हजार 500 मोबाइल मिले। पता चला है कि ये मोबाइल सागर के पास कंटेनर कटिंग कर कंजर गैंग ने चुराए थे। उसके बाद से ही प्रदेश के कई जिलों की पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। दूसरी ओर इंदौर में पकड़े गए चोरी के मोबाइल के साथ पकड़े गए इंदौरी युवक के तार भी इन करोड़ों के मोबाइल से जुड़ने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक ट्रक हरियाणा का है। ये भी शक है कि कंजरों ने इस ट्रक को भी लूटा या चुराया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इंदौर में 11 लाख के मोबाइल सहित एक बंदी :

तेलगांना में कंजर गैंग ने ट्रक कटिंग कर 11 लाख रुपए के मोबाइल चुरा लिए थे। गैंग के सदस्यों ने ये अपने साथी को दिए। वह इन्हें इंदौर में बेचने की कोशिश कर रहा था उसी दौरान क्राइम ब्रांच टीम ने इस आरोपी को 11 लाख के मोबाइल सहित दबौच लिया। कंजर गैंग के तार इंदौर में रहने वाले युवक से जुडऩे के बाद अब ये भी आशंका है कि पिछले दिनों कंजर गैंग द्वारा जो वाहन चोरी किए गए हैं, उन वारदातों में स्थानीय बदमाशों का भी हाथ है।

आपरेशन क्राइम कंट्रोल के तहत पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने अपराधों की रोकथाम और पुराने अपराधियों को जेल की सलाखों तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। एडिशनल कमिश्नर,क्राइम राजेश हिंगणकर ने भी क्राइम ब्रांच की टीम के साथ विशेष मुखबिरों की टीम को सक्रिय किया है। क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जेल रोड पर चोरी के मोबाईल बेचने के लिये एक संदिग्ध खडा है। टीम ने डालर मार्केट के पास नावेल्टी मार्केट के सामने वाली गली कृष्णा मोबाईल एसेसरीज के कार्नर के पास से संदिग्ध फैजान कुरैशी पिता अब्दुल रईस, मोतीतबेला को पकड़ा। आरोपी के कब्जे से जियोमी टेक्नालाजी इंडिया प्रा.लि. के पीओसीओ माडल के 100 मोबाईल कीमती करीबन 10,99,900/- (दस लाख निन्यान्वे हजार नो सौ) रुपये के जप्त किए। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि यह मोबाईल चोरी हैं जो मेरे कंजर गिरोह के साथियो नें ट्रक कटिंग कर चुराये थे जो सस्ते दामों में बेचने के लिए मुझे दिये गये थे तथा मेरे पास मोबाईल के संबंध में कोई बिल नही हैं। उक्त चोरी के मोबाइल थाना मेनडोरा जिला निजामाबाद (तेलगांना) से ट्रक कटिंग कर चुराए गए थे। वहां कंजर गैंग के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी तथा जब्त चोरी के मोबाइल तेलगांना पुलिस को सौंप दिए गए हैं। आरोपी से मध्य प्रदेश एवं अन्य राज्यो में हुई ट्रक कटिंग के बारे में पूछताछ की जा रही हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com