MP News: गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
MP News: गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाईSocial Media

MP News: गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, आरोपियो के कब्जे से भारी मात्रा में मादक पदार्थ किया जप्त

आरोपियो के कब्जे से कुल 50 किलो 400 ग्राम मादक पदार्थ (गाँजा) कीमती करीब 6 लाख 55 हजार 200 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त कार समेत कई वस्तुए जप्त की।

MP News: आरोपियो के कब्जे से कुल 50 किलो 400 ग्राम मादक पदार्थ (गाँजा) कीमती करीब 6 लाख 55 हजार 200 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त कार कीमती करीब 10 लाख रूपये एवं 02 मोबाइल कीमती करीब 30 हजार रुपए कुल मशरूका कीमती करीब 16,85,200 रूपये का जप्त।

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा नशा मुक्ति के संबध मे चलाये जा रहे अभियान को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को अवैध मादक पदार्थों की विक्रय, भंडारण एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना आरती सिंह एवं जिले के समस्त अनु. अधि. पुलिस के मार्गदर्शन में पन्ना जिले के समस्त थानो में लगातार कार्यवाहिया की जा रही हैं।

आभियान के अन्तर्गत पन्ना जिले के समस्त थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमो का गठन किया गया था । इसी तारतम्य में थाना अमानगंज में थाना स्तर पर थाना प्रभारी अमानगंज निरीक्षक अरविन्द कुजूर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई थाना प्रभारी अमानगंज द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, जिसके फलस्वरूप दिनांक 01/04/2023 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग एक सफेद रंग की टोयोटा कंपनी की एटिओस कार में अधिक मात्रा में गांजा लेकर सतना तरफ से सकरिया गुनौर होते हुये बिजावर छतरपुर तरफ अमानगंज से होकर जा रहे हैं।

थाना प्रभारी अमानगंज द्वारा तत्काल मुखबिर सूचना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के आदेशानुसार गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना की तस्दीक एंव कार्यवाही हेतु गुनौर रोड तरफ रवाना होकर अमानगंज गुनौर रोड पर मां ज्वाला देवी इंडेन गैस एजेन्सी के सामने पहुंचकर वैरिकेट रखकर कार रोकने का इंतजाम किया गया।

सतना तरफ से सफेद रंग की एटिओस कार के आने पर पुलिस टीम की मदद से बैरिकेट लगाकर कार को घेराबंदी कर रोका गया जो कार रूकते ही कार चालक गेट खोलकर भागने लगा जो भागते समय रोड पर गिर गया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा जाकर पुलिस टीम द्वारा कार मे बैठे व्यक्ति को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर दोनो के नाम पता पूछे जाकर कार की तलाशी ली गई तो कार की बीच वाली सीट एवं डिग्गी के आगे तरफ बीचों बीच चद्दर से बने बॉक्स में गांजे के 44 पैकिट वजनी करीब 50 किलो0 400 ग्राम कीमती करीब 6,55,200 रुपये एवं इटियोश कार कीमती करीब 10 लाख रुपये, उक्त कार के रजिस्ट्रेशन की छायाप्रति, बीमा, दो अदद पुराने इस्तेमाली मोबाइल कीमती 30000 रूपये कुल मशरुका कीमती करीब 16 लाख 85 हजार 200 रुपये मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किए जाकर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियो के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट का अपराध कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अमानगंज निरीक्षक अरविन्द कुजूर, उ नि डी पी मिश्रा, चौकी प्रभारी हाईवे पुलिस चौकी सकरिया सउनि आनंद मोहन मिश्रा, भगवतदयाल, सुशील तिर्की, अयोध्या प्रसाद, बिन्दा प्रसाद, प्र.आर. मुकेश सोनी, रज्जाक खान, संतलाल, म.प्र.आर. दुर्गा, आर. हेमन्त कौरव, दीपेंद्र कुशवाहा, पवन शाक्य, जीतेन्द्र गोयल, राजीव मिश्रा, गिरधारी साहू, आनंद, वरदानी एवं महिला आर. उमा श्री व साईबर सेल टीम पन्ना का विशेष योगदान रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com