थाना प्रभारी का स्वागत करते ग्रामीण
थाना प्रभारी का स्वागत करते ग्रामीणDevendra Bisani

पुलिस को मिली बड़ी सफलता 24 घंटे के अंदर माल सहित मुजरिम को किया गिरफ्तार

मोहन बड़ोदिया, मध्यप्रदेश : क्षेत्र में चोरों के हौंसले इतने बुलंद थे कि आए दिन चोरी की घटना हो रही थी। जिससे ग्रामीणों में जन आक्रोश था। लोगों में पुलिस थाने का घेराव कर दिया था।

मोहन बड़ोदिया, मध्यप्रदेश। क्षेत्र में चोरों के हौंसले इतने बुलंद थे कि आए दिन चोरी की घटना हो रही थी। जिससे ग्रामीणों में जन आक्रोश था। लोगों में पुलिस थाने का घेराव कर दिया था। सब इंस्पेक्टर अजादसिंह चौधारी ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाइश दी थी कि जल्द से जल्द लगभग चार दिन के अंदर चोरी गई भैंसो का पता लगा लिया जाएगा लेकिन पुलिस की सक्रियता से चोरी का खुलासा 24घंटे के अंदर ही कर दिया और आरोपियों को धर दबोचा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल मताना रोड स्थित महाकाल मुक्ति धाम के सामने सत्यनारायण पाटीदार के डेयरी फार्म पर बंधी 12 भैंस में से अज्ञात चोर सात भैंस चुरा ले गए जिसकी अनुमानित कीमत करीब सात लाख बताई जा रही थीं। सत्यनारायण पाटीदार ओर उनके साझेदार अभिनंदन राठौर ने मिल कर एक डेयरी फार्म मताना रोड पर महाकाल मुक्ति धाम के सामने खोल रखा थाI वह पर सीसीटीवी कैमरे को तोड कर चोर आसानी से भैंस को चुरा कर ले गए थे। जब सुबह ये लोग दूध निकालने डेयरी पर गए तो देखा कि ताले टूटे हुए है और बारह भैंस में से सात भैंस लापता हो गई जिसकी सूचना इनके द्वारा थाने पर शिकायत की गई।इनकी शिकायत पर पुलिस ने मौका मुआयना कर प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया था ओर जांच की जा रही हैं थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस को सुराग लगा था कि चोरी गई भैंसो को दुपाड़ा के पास बल्डि पर देखा गया है पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से रात्रि में ही बलडी पर धावा बोल दिया जहां चार लोग भैंसो के पास मौजूद थे पुलिस दो चोर को ही पकड़ पाई दो चोर घटना स्थल से भागने में कामयाब हो गए। पुलिस चोर को पकड़ कर थाने ले आई जहां पर उन से पूछताछ की जा रही पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है और शेष आरोपियों को भी पकड़ने की कोशिश कर रही है।ताकि जो क्षेत्र में पहले हुई चोरी का भी पता लगा सके। गिरफ्तार आरोपियों ने कबूल किया है कि फर्डखेदी में जो चार भैंस चोरी गई थी उसमे भी उसका हाथ है।

थाना मोहन बड़ोदिया के अपराध क्रमांक 271/ 2021 धारा 457, 380 भादवि के आरोपी महेश पिता रुगनाथ गुर्जर उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम मोया खेड़ा थाना माकड़ोन जिला उज्जैन, लाड सिंह पिता बिहारी लाल गुर्जर उम्र 24 वर्ष निवासी छापरिया इंदौर थाना सुंदरसी जिला शाजापुर को गिरफ्तार किया गया और आरोपी फूल सिंह पिता गंगाराम गुर्जर निवासी ग्राम टुगनी थाना माकड़ोन जिला उज्जैन, ईश्वर पिता बद्री लाल गुर्जर निवासी ग्राम छापरिया इंदौर थाना सुंदरसी जिला शाजापुर के मौके से भागने में सफल हो गए। इसी प्रकार ग्राम फर्दखेडी में भैंस चोरी की घटना में पुलिस ने अपराध क्रमांक 217 दिनांक 30/07/2021 धारा 394 भा द वि में 4 भैंसों को मारपीट कर लूट कर ले गए थे आरोपी नहीं मिले थे जिसका आरोपी महेश पिता रघुनाथ गुर्जर उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम मोया गांव थाना माकड़ोन जिला उज्जैन को गिरफ्तार किया गया उक्त प्रकरण में तीन आरोपी फरार है जिनके नाम दिलीप पिता हिंदू सिंह गुर्जर निवासी नयागांव अर्जुन पिता हिंदू सिंह निवासी रामपुरा पुलिस स्टेशन लालघाटी, फूल सिंह पिता गंगाराम गुर्जर उम्र 30 वर्ष निवासी टुगनी थाना माकड़ोन जिला उज्जैन जिनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस प्रशासन की कारवाई से खुश ग्रामीणों ने पुलिस का किया स्वागत :

पुलिस थाना मोहन बड़ोदिया में पुलिस की सक्रियता से 24 घंटे के अंदर ही चोरी को ट्रेस कर चोर को पकड़ने पर ग्रामीणों ने पुलिस का पुष्पमाला से स्वगात किया। थाना प्रभारी द्वारा एक दल का गठन किया गया था जिसमें स्वयं थाना प्रभारी रमेशचंद्र आवास्या, एस आई आजादसिंह चौधरी, ए एस आई मदनसिंह गुर्जर, कमलसिंह राठौड़, प्रधान आरक्षक विनोद शर्मा, अनिल मंडलोई, आरक्षक दिनेश सुरावत, चालक सुभाष दांगी की अहम भूमिका रही। इन्होंने ग्रामीणों की मदद से रात्रि में ही योजना बना ली थी जिसको सुबह 5 बजे अमिला जामा पहनाया और दल बल के साथ पुलिस ने दुपाड़ा के समीप बल्डे पर दबिश दी।

इनका कहना है :

मेरे डेयरी फार्म से सात भैंस चोरी चली गई थी जिसकी कीमत करीब सात लाख थी जिसकी शिकायत मैने थाना मोहन बड़ोदिया की थी पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी गई भैंसों को बरामद कर मेरे सुपुर्द कर दिया।

सतीष पाटीदार, फरियादि

मताना रोड पर भैंस चोरी की वारदात की घटना हुई थी जिसकी शिकायत फरियादी द्वारा थाने में की गई थी जिसका थाने में प्रकरण दर्ज हुआ था। रात में मुखबिर कि सूचना पर ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने कारवाई कि जिसमें दुपाड़ा के बल्डी पर भैंस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

रमेशचंद्र आवस्या, थाना प्रभारी, मोहन बड़ोदिया

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com