न्याय की आस में भटक रही अबला,  ससुराल में मिली प्रताड़ना व बेदखली
न्याय की आस में भटक रही अबला, ससुराल में मिली प्रताड़ना व बेदखलीसांकेतिक चित्र

Singrauli : न्याय की आस में भटक रही अबला, ससुराल में मिली प्रताड़ना व बेदखली

सिंगरौली, मध्यप्रदेश : दहेज में मनमाफिक नकद व सामान नहीं मिलने का नतीजा महिला को ससुराल में शारीरिक प्रताड़ना और बाद में बेदखली के रूप में झेलना पड़ा।

सिंगरौली, मध्यप्रदेश। दहेज में मनमाफिक नकद व सामान नहीं मिलने का नतीजा महिला को ससुराल में शारीरिक प्रताड़ना और बाद में बेदखली के रूप में झेलना पड़ा। शिकायत है कि इस घटना को लगभग एक साल बीतने के बाद भी इस बेचारी की फरियाद कोई नहीं सुन रहा। पुलिस ने इस घटना को बेहद साधारण मानकर ही निपटा दिया। इस बीच वह विधायक तथा जिले के आला पुलिस अधिकारी तक आवेदन कर चुकी। शिकायत है कि ससुराल पक्ष की ओर से उसे कोई कार्रवाई नहीं करने के लिए धमकाया जा रहा है। मामला टेलदाह निवासी महिला ज्ञानमती का है।

मामले के अनुसार गांव टेलदाह निवासी ज्ञानमती का विवाह वर्ष 2019 में पौड़ी निवासी कमलेश साकेत के साथ हुआ। महिला का आरोप है कि दहेज कम मिलने की शिकायत करते हुए पति व ससुराल पक्ष के अन्य लोगों ने शादी के बाद से ही उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और पिछले वर्ष के आरंभ में उसे कथित तौर पर मारपीट करने के बाद घर से निकाल दिया। इसके बाद से वह पीहर टेलदाह में रह कर गुजर बसर कर रही है।

शिकायत है कि कथित प्रताड़ना की शिकार ज्ञानमती अपने पिता जगदीश प्रसाद के साथ मामला दर्ज कराने बरगवां थाना गई तो उसे महिला प्रकोष्ठ भेज दिया गया। महिला प्रकोष्ठ में आवेदन करने पर उसका बयान आदि लिया गया पर आरोप है कि पुलिस ने घटना को बहुत सामान्य कार्रवाई कर निपटा दिया और उसकी शिकायत के अनुसार पति व अन्य पर प्रताड़ना की कार्रवाई नहीं की गई।

इस बीच महिला व उसके पिता ने देवसर के विधायक को भी कार्रवाई की मांग को लेकर आवेदन दिया मगर शिकायत है कि बरगवां पुलिस ने वांछित कार्रवाई नहीं की। बताया गया कि इसी मामले में कठोर कार्रवाई के लिए महिला ने कई माह पहले बैढ़न में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी आवेदन किया मगर शिकायत है कि उसकी सुनवाई नहीं हो रही जबकि शिकायत नहीं करने के लिए उसे डराया जा रहा है। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग उसका दहेज का सामान भी नहीं लौटा रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com