मुरैना: व्यवसायी की गोली मारकर हत्या
मुरैना: व्यवसायी की गोली मारकर हत्यासांकेतिक चित्र

प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद- कपड़े व्यवसायी को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

मुरैना, मध्यप्रदेश। प्रदेश के मुरैना में बदमाशों में कपड़े व्यवसायी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है, दुकान में घुसकर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

मुरैना, मध्यप्रदेश। प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। अब खबर मिली है कि, मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में बदमाशों में कपड़े व्यवसायी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है, बता दें, बदमाशों ने दुकान में घुसकर वारदात को अंजाम दिया है।

मुरैना जिले के बानमोर कस्बे में हुई ये घटना:

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के बानमोर कस्बे में अज्ञात बदमाशों ने एक कपड़ा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

ये घटना मुरैना जिले की
ये घटना मुरैना जिले की Social Media

पुलिस सूत्रों ने बताया-

कपड़ा व्यवसायी अपनी दुकान पर था और उसी दौरान दो अज्ञात युवक उसकी दुकान पर आए और तौलिया लेने का भाव पूछने लगे। जैसे ही कैलाश उन्हें भाव बताने उठा, उसी दौरान दोनों युवकों ने उसपर ताबड़तोड़ कट्टे से फायरिंग कर दी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल कपड़ा व्यवसायी को उपचार के लिये ग्वालियर ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए लेकिन वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गयी है।

अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज:

इस मामले में पुलिस ने अज्ञात दोनों बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और दावा किया है कि कैमरे में कैद बदमाशों की तस्वीर के आधार पर उनकी पहचान कर ली गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर, घटना के विरोध में आज बानमोर कस्बे के व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे हैं। व्यापारी की हत्या की सूचना मिलते ही बानमोर पहुंचकर कांग्रेस विधायक ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com