मुलताई : हसिया पावसी बेचने के नाम पर दिन में रैकी कर रात में करते थे चोरी

नगर सहित क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों के मामले में पुलिस ने एक युवक को पकड़ा है, जिसने तीन अन्य लोगों साथ मिलकर पांच स्थानों पर चोरियां करना स्वीकार किया है।
मुलताई : पुलिस द्वारा बरामद जेवर एवं अन्य सामान।
मुलताई : पुलिस द्वारा बरामद जेवर एवं अन्य सामान।रवि सोलंकी।

मुलताई, मध्य प्रदेश। नगर सहित क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों के मामले में पुलिस ने एक युवक को पकड़ा है, जिसने तीन अन्य लोगों साथ मिलकर पांच स्थानों पर चोरियां करना स्वीकार किया है। पुलिस द्वारा चोरी किया गया लगभग ढाई लाख का सामान भी जब्त किया गया है।

चोरियों का खुलासा पुलिस द्वारा सोमवार करते हुए बताया गया कि 22 अगस्त को पुलिस द्वारा रात में एक संदिग्ध व्यक्ति संदिग्ध रूप से घूमते हुए मिला, जिसे पकड़कर पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम जोगिंदर उर्फ लुला पिता राजू सिकलीकर उम्र 21 वर्ष निवासी पांढुर्णा जिला छिन्दवाड़ा बताया।

पुलिस द्वारा युवक के बारे में जब पांढुर्णा थाने में जानकारी ली गई तो वह निगरानी बदमाश होना पाया गया। पुलिस ने उक्त युवक से जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने तीन साथी क्रमश: संगम सिकलीकर, कुंदन सिकलीकर एवं करण सिकलीकर तीनों निवासी पांढुर्णा के साथ मुलताई सहित आसपास पांच स्थानों पर चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस के अनुसार जोगिंदर से कुल ढाई लाख का सामान बरामद किया गया है वहीं उसके तीन साथी फिलहाल फरार हैं जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि उक्त तीनों चोर पकड़ाने पर अन्य चोरी गया सामान बरामद हो सकता है। पुलिस के अनुसार जोगिंदर सहित उसके साथ हसिया पावसी बेचने के नाम पर दिन में रैकी कर रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। गौरतलब है कि विगत कुछ दिनों से लगातार नगर सहित क्षेत्र में चोरियां हो रही थी जिसमें खैरवानी स्थित वर्धा उद्गम स्थल के मंदिरों से घंटियां भी चोरी गई थी वहीं नगर के सूने घरों में लगातार चोरियों की वारदात हो रही थी। शिकायत पर पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओं के तीन प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही थी।

मंदिर एवं सूने घर से चोरी गया सामान बरामद :

पुलिस के अनुसार विगत 14 अगस्त को गौरीशंकर सूर्यवंशी निवासी मुलताई द्वारा रिपोर्ट की गई थी, कि 12 अगस्त को उसके सूने मकान में अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोने चांदी जेवर चोरी किए गए हैं। पुलिस द्वारा चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया था जिसके बाद पकड़ाए गए जोगिंदर ने पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा पांढुर्णा का सराफा व्यापारी संजय एरकुड़े को 3 नगर सोने की अंगूठी, 2 जोड़ चांदी की पैरपट्टी, 1 जोड़ चांदी की पैजन, 6 नग चांदी की चूड़ी कुल 70 हजार का सामान बेचा गया है जो पुलिस द्वारा पांढुर्णा के व्यापारी से जब्त किया गया। विगत 4 अगस्त को गुरूसाहब वार्ड निवासी नितिन पिता बबनराव गड़ेकर ने पुलिस से रिपोर्ट की गई थी कि 3 अगस्त की रात्री उसके सूने मकान में चोरों ने सोने के जेवर एवं लेपटाप चार्जर आदि चोरी किए गए हैं जिसमें आरोपित से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि पांढुर्णा के ही सुनार राजू गुरव को 1 जोड़ी सोने की रिंग कीमत लगभग 10 हजार रूपए बेची गई है जो पुलिस द्वारा सोने के व्यापारी से जब्त की गई। तीसरी चोरी के संबन्ध में पुलिस ने बताया कि सोनेगांव निवासी विनोद पिता शिवराजसिंह रघुवंशी के घर विगत 4 अगस्त को चोरी हुई थी जिसमें ज्वेलरी सहित अन्य सामान चोरी गया था।

पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया कि उसके द्वारा पांढुर्णा के सुनार पवन चित्रे को एक पीले रंग की टाईटन कंपनी की घड़ी, 1 सोने की अंगूठी एक चैन कीमत लगभग 20 हजार रूपए बेची गई है जो पुलिस द्वारा बरामद की गई। इसके अतिरिक्त आरोपित के कब्जे से लिवो मोटर सायकल कीमत 90 हजार रूपए एवं मंदिर की घंटियां कीमत 25 हजार रूपए जब्त की गई। पुलिस ने बताया कि ओरोपित द्वारा ड्रीमलैंड सिटी के सूने मकान एवं चिखलीकला में किराना चोरी का प्रयास किया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com