प्लेन हाईजैक फर्जी कॉल मामले में 3 और संदेहियों के नाम आए सामने, तलाश जारी

भोपाल, मध्यप्रदेश। हवाई अड्डे पर फोन करके दी प्लेन हाईजैक करने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, आरोपी की गिरफ्तारी की बाद प्लेन हाईजैक मामले में नया मोड़ सामने आया है।
प्लेन हाईजैक करने की दी धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्त में
प्लेन हाईजैक करने की दी धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्त में Social Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेशभर में जहां वैश्विक महामारी कोरोना का संकट छंटता जा रहा है तो वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजभेाज विमान तल के मैनेजर के पास एक धमकी भरा फोन आया, इसमें मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर से विमान को हाईजैक कर पाकिस्तान ले जाने की धमकी दी गई है, धमकी के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने पुलिस से शिकायत की, पुलिस ने भोपाल और इंदौर एयरपोर्ट से प्लेन हाईजैक की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

प्लेन हाईजैक करने की दी धमकी देने वाला आरोपी पकड़ा :

बता दें कि मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर के हवाई अड्डों से विमान को हाईजैक कर पाकिस्तान ले जाने की फोन पर कथित धमकी देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने शुजालपुर कस्बे से पकड़ा है, इस मामले में पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है वही इस बीच दोनों हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है।

पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया-

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के गांधीनगर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया- ‘‘भोपाल हवाई अड्डे पर फोन करके विमान को अगवा कर पाकिस्तान ले जाने की धमकी देने वाले 34 वर्षीय व्यक्ति को कल देर रात शुजालपुर से पकड़ा गया है, युवक से सघन पूछताछ की जा रही है’’

मंगलवार को विमान को अगवा करने दी गई थी धमकी :

बता दें कि मंगलवार को भोपाल के राजाभोज विमानतल पर फोन कर आरोपी ने भोपाल और इंदौर के एयरपोर्ट से विमान को अगवा कर पाकिस्तान ले जाने की धमकी दी गई थी, इसके बाद हवाई अड्डा प्रबंधन द्वारा मामले की शिकायत गांधी नगर पुलिस थाने में की गई, भोपाल एयरपोर्ट की सुरक्षा से जुड़े एक अधिकारी ने बताया- विमान अपहरण की धमकी का फोन आने के बाद हवाई अड्डे की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

भोपाल से मुंबई जाने वाली उड़ान को सख्त जांच के बाद यहां से रवाना किया गया।

हवाई अड्डा प्रबंधन के एक अधिकारी ने बताया

Plane Hijack Case: जांच में तीन और संदेही आए सामने

इस मामले में अब राजाभोज एयरपोर्ट अथॉरिटी के मैनेजर को फोन कर प्लेन हाईजैक कर पाकिस्तान ले जाने की धमकी देने के मामले में नया मोड़ सामने आया है, बता दें कि शुजालपुर से गिरफ्तार किए गए संदिग्ध उज्जवल जैन से पूछताछ के बाद तीन और संदेही के बारे में जानकारी लगी है, जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

वहीं यह भी बात सामने आई है कि किसी ने उज्जवल जैन का नंबर ट्रेस कर इस घटना को अंजाम दिया है। इस बात का जताया जा रहा अंदेशा- उज्वल जैन की जगह किसी और ने एयरपोर्ट पर कॉल किया हो, बता दें कि एयरपोर्ट की कॉल डिटेल में उज्वल जैन का नंबर आया है, लेकिन उज्वल जैन की कॉल डिटेल में एयरपोर्ट पर कॉल करने की डिटेल नहीं मिला है वहीं जिन 3 संदेहियों की जानकारी मिली उनकी तलाश में गांधी नगर पुलिस जुटी है, इस मामले में गांधी नगर पुलिस और एटीएस लगातार जांच कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com