चोरी की बाइक से ओला कैब लूटने वाले तीन दिन बाद भी बेसुराग
चोरी की बाइक से ओला कैब लूटने वाले तीन दिन बाद भी बेसुरागसांकेतिक चित्र

Bhopal : चोरी की बाइक से ओला कैब लूटने वाले तीन दिन बाद भी बेसुराग

भोपाल, मध्यप्रदेश : मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित ग्यारह मील नए ब्रिज के बगल में रविवार सुबह चोरी की बाइक से ओला कार लूटकर ले जाने वाले लुटेरों को तीन दिन बाद भी पुलिस नहीं दबोच सकी है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित ग्यारह मील नए ब्रिज के बगल में रविवार सुबह चोरी की बाइक से ओला कार लूटकर ले जाने वाले लुटेरों को तीन दिन बाद भी पुलिस नहीं दबोच सकी है। आरोपियों के एहम सुराग मिलने के दावे पुलिस कर रही थी। बदमाशों की तलाश में तीन दिन से पुलिस की 6 टीमें हरदा और होशंगाबाद के बीच भटक रही है। करीब एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर दबिश दी जा चुकी है। बावजूद इसके पुलिस के हाथ खाली हैं। हालांकि पुलिस अब भी मामले का जल्द खुलासा करने के दावे कर रही है। पुलिस को लुटेरों का वीडियो और उस एटीएम के फुटेज भी मिल गए हैं, जहां से आरोपियों ने पैसे निकाले थे। हरदा और होशंगाबाद में पुलिस फुटेज दिखाकर ग्रामीणों से आरोपियों की पहचान कराने के प्रयास कर रही है।

थाना प्रभारी निरंजन शर्मा ने बताया कि शाहरुख खान पिता सलीम खान (23) डीआईजी बंगला चौराहा गौतम नगर में रहता है। वह ओला की कार चलाता है। शाहरुख ने पुलिस को बताया कि कल सुबह वह आइएसबीटी के बाहर खड़ा था, तभी एक युवक आया और उसने पांच सौ रुपए में कार की बुकिंग की और ग्यारह मील चलने का कहा। बिना एप्लीकेशन के बुकिंग लेने के बाद शाहरुख उसे ग्यारह मील ले जा रहा था। ग्यारह मील ओवर ब्रिज के बगल में पहुंचते ही पीछे से आए बाइक सवार युवक ने कार रुकवाई और बुकिंग करने वाले युवक से विवाद शुरू कर दिया। वह कहने लगा कि होटल का बिल दिए बिना तू कैसे निकला। इस बीच कार से चाबी निकाल ली। विवाद बढ़ता देख ड्राइवर कार से उतर गया था। इधर कार में बैठा युवक स्टेयरिंग पर बैठा और गन दिखाकर दूसरे साथी को धमकाने लगा। इस बीच उसने चाबी मांग ली। ड्राइवर कुछ समझ पाता इससे पहले ही ड्राइवर सीट पर बैठा बदमाश कार लेकर फरार हो गया। ड्राइवर चिल्लाता रहा कि उसे चाबी नहीं देना। कार लेकर फरार होने के बाद बाइक से आया लुटेरा अपनी बाइक से भाग निकला। शाहरुख घटना का वीडियो बनाता रह गया और शोर मचाते रह गया। घटना की जानकारी शाहरुख ने अपने मालिक को दी। इसके बाद वह रोता हुआ थाने पहुंचा। पुलिस ने शाहरुख की शिकायत पर लूट का मामला दर्ज कर लिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com