श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया: एशिया कप में लिया सीरीज की हार का बदला, 15 ओवर में मुकाबला जीता; निसंका की फिफ्टी
Sat, 13 Sep, 2025
1 min read
श्रीलंका टीम के ओपनर पथुम निसंका ने बांग्लादेश के खिलाफ 34 बॉल पर 50 रन की मैच विनिंग पारी खेली। (सोशल मीडिया)
निसंका ने की रिजवान की बराबरी
टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के मामले में पथुम निसंका ने पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान की बराबरी कर ली है। दोनों ने 3 बार 50+ स्कोर बनाया है। उनसे आगे सिर्फ विराट कोहली हैं, जिन्होंने 4 बार यह उपलब्धि हासिल की। कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है। रिजवान इस बार टीम में नहीं हैं। ऐसे में निसंका यह रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
4 - विराट कोहली (9 पारी)
3 - मोहम्मद रिजवान (6 पारी)
3 - पथुम निसंका (7 पारी)*
पॉइंट्स टेबल में श्रीलंकाई टीम नंबर-2 पर पहुंची
इस जीत के साथ ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल में श्रीलंकाई टीम दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। टीम के 2 पॉइंट्स और 2.595 नेट रनरेट है। दूसरी ओर बांग्लादेश टीम है, जो इस हार के बाद तीसरे नंबर पर खिसक गई है।
उसने पिछले में हॉन्गकॉन्ग चाइना को 7 विकेट से हराया था। बांग्लादेश टीम के 2 पॉइंट्स हैं और नेट रनरेट -0.650 हो गया। इस हार से पहले टीम का नेट रनरेट +1.001 था। अफगानिस्तान 2 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। उसका नेट रनरेट 4.700 का है।
श्रीलंका ने 15 ओवर में 6 विकेट से मैच जीता
श्रीलंका ने एशिया कप 2025 में अपना पहला मैच 6 विकेट से जीत लिया है। 140 रन के टारगेट को टीम ने 14.4 ओवर में 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। टीम के लिए ओपनर पथुम निसंका ने 34 बॉल पर 50 रन की पारी खेली।
कामिल मिशारा 32 बॉल पर 46 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बांग्लादेश के लिए महेदी हसन ने 2 विकेट लिए। मुस्तफिजुर रहमान और तंजीम हसन को 1-1 विकेट मिला।
श्रीलंका को 60 बॉल पर 33 रन चाहिए
श्रीलंकाई टीम 100 रन के पार पहुंच गई है। ओपनर पथुम निसंका ने फिफ्टी पूरी की। उन्होंने कामिल मिशारा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 94 रन की पार्टनरशिप की। श्रीलंका को जीत के लिए अब 60 बॉल पर 33 रन की जरूरत है।
निसंका-कामिल के बीच फिफ्टी की पार्टनरशिप
एक विकेट के बाद श्रीलंका टीम संभली। पथुम निसंका और कामिल मिशारा ने टीम को 50 रन के पार पहुंचा दिया है। दोनोंं के बीच फिफ्टी की पार्टनरशिप हुई। फिलहाल, श्रीलंका ने 7 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 66 रन बना लिए हैं।
बांग्लादेश ने लिया पहला विकेट
श्रीलंकाई टीम को 13 रन पर पहला झटका लगा। तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने विकेटकीपर बैटर कुसल मेंडिस को आउट किया। उनका कैच विकेटकीपर लिटन दास ने लिया। मेंडिस 3 रन पर पवेलियन लौटे।
श्रीलंका की पारी शुरू, पहले ओवर में बने 4 रन
140 रन के टारगेट के जवाब में श्रीलंका की पारी शुरू हुई। पथुम निसंका और कुसल मेंडिस ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला। बांग्लादेश के लिए पहला ओवर तेज गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम ने किया, जिसमें 4 रन दिए।
बांग्लादेश ने इस तरह गंवाए 5 विकेट
मैच में बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम ने बगैर खाता खोले दो ओवर में 2 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद 11 रन पर तीसरा विकेट भी गंवा दिया। 39 रन पर चौथा झटका लगा। 53 रन पर आकर बांग्लादेश की आधी टीम सिमट गई थी। इसके बाद टीम ने कोई विकेट नहीं गंवाया और 139 रन बनाए।
बांग्लादेश ने दिया 140 रन का टारगेट
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने 5 विकेट गंवाकर 139 रन बनाए। एक समय बांग्लादेश ने 53 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। फिर जाकिर अली अनिक और शमीम हुसैन ने 86 रन की नाबाद पार्टनरशिप कर टीम को 139 रन तक पहुंचाया। इस तरह श्रीलंका को 140 रन का टारगेट मिला।
शमीम ने 34 बॉल पर सबसे ज्यादा नाबाद 42 रन बनाए। जाकिर ने 34 बॉल पर 41 रन की नाबाद पारी खेली। कप्तान लिटन दास ने 28 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। ओपनर तंजीद हसन और परवेज हुसैन खाता नहीं खोल सके। श्रीलंका के लिए वानिंदु हसारंगा ने 2 विकेट लिए। दुष्मंथा चमीरा और नुवान तुषारा को 1-1 विकेट मिला।
शमीम-जाकिर ने बांग्लादेश को 100 के पार पहुंचाया
5 विकेट के बाद जाकिर अली अनिक और शमीम हुसैन ने बांग्लादेश टीम को संभाल लिया है। दोनों ने टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया है। शमीम-जाकिर के बीच छठे विकेट के लिए 40 बॉल पर फिफ्टी की पार्टनरशिप पूरी की। फिलहाल, बांग्लादेश ने 17 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 106 रन बना लिए हैं।
बांग्लादेश की आधी टीम सिमटी
53 रन पर आकर बांग्लादेश की आधी टीम सिमट गई। अकेले लड़ते दिख रहे कप्तान लिटन दास भी पवेलियन लौट गए। वानिंदु हसारंगा ने उन्हें विकेटकीपर कुसल मेंडिस के हाथों कैच आउट कराया। लिटन दास 26 बॉल पर 28 रन बनाकर आउट हुए।
बांग्लादेश टीम ने गंवाया चौथा विकेट
संभलने की कोशिश कर रही बांग्लादेश की टीम ने 39 रन पर चौथा विकेट भी गंवा दिया। स्पिनर वानिंदु हसारंगा ने महेदी हसन को LBW आउट किया। महेदी 9 रन ही बना सके। फिलहाल, बांग्लादेश ने 8 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 43 रन बना लिए हैं।
श्रीलंका को मिली तीसरी सफलता
11 रन पर बांग्लादेश ने तीसरा विकेट भी गंवा दिया है। यहां श्रीलंका ने मैच पर शिकंजा कस लिया। तौहीद हृदोय रनआउट हुए। उन्होंने 8 रन बनाए। बांग्लादेश ने 5 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 16 रन बनाए।
जीरो रन पर बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा
बांग्लादेश टीम ने अभी खाता भी नहीं खोला और 2 ओवर में दूसरा विकेट गंवा दिया। तंजीद हसन के बाद दूसरे ओपनर परवेज हुसैन इमोन भी आउट। पेसर दुष्मंथा चमीरा ने इमोन को विकेटकीपर कुसल मेंडिस के हाथों कैच आउट कराया। इमोन भी खाता नहीं खोल सके।
श्रीलंका को पहले ओवर में सफलता
पहले ही ओवर में श्रीलंका को सफलता मिली। नुवान तुषारा ने ओवर की आखिरी बॉल पर तंजीद हसन को क्लीन बोल्ड किया। तंजीद 6 बॉल खेलकर भी खाता नहीं खोल सके। पहले ओवर में बांग्लादेश टीम का भी खाता नहीं खुला।
तंजीद-इमोन ओपनिंग आए
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मैच शुरू हो गया है। बांग्लादेश के लिए तंजीद हसन और परवेज हुसैन इमोन ओपनिंग करने आए। श्रीलंका के लिए पहला ओवर तेज गेंदबाज नुवान तुषारा ने किया।
मैच में श्रीलंका की प्लेइंग-11:
पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, कामिल मिशारा, चरिथ असलंका (कप्तान), दासुन शनाका, वानिंदु हसारंगा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो और नुवान तुषारा।
मैच में में बांग्लादेश की प्लेइंग-11:
तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, लिटन दास (कप्तान), तौहीद हृदोय, जाकिर अली अनिक, शमीम हुसैन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब और शोरिफुल इस्लाम।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी
एशिया कप 2025 के ग्रुप-बी में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच शुरू हो गया है। मुकाबला अबु धाबी के जायेद क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है। मैच में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। बांग्लादेश का यह दूसरा मुकाबला है। उसने पिछले में हॉन्गकॉन्ग चाइना को 7 विकेट से हराया था।
हाल ही में श्रीलंका को टी20 सीरीज में हराया
बांग्लादेश ने जुलाई 2025 में ही श्रीलंका के खिलाफ उसके घर में 3 मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीती थी। सीरीज के आखिरी दो मुकाबले बांग्लादेश ने ही जीते थे। यदि आज जीत मिलती है तो श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेशी टीम जीत की हैट्रिक लगाएगी।
बांग्लादेश ने पिछले 10 में से 7 टी20 जीते
ओवरऑल बांग्लादेश ने पिछले 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में से 7 में जीत हासिल की, 2 हारे और 1 बेनतीजा रहा। इस दौरान पाकिस्तान और श्रीलंका को भी 2-2 मैचों में हराया है।
एशिया कप 2025 में बांग्लादेशी टीम:
लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदोय, जाकिर अली अनिक, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन सोहन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम और मोहम्मद सैफद्दीन।
एशिया कप 2025 में श्रीलंकाई टीम:
चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानीदु फर्नांडो, कामिंदु मेंडिस, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, वानिंदु हसारंगा, डुनिथ वेलालगे, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्ष्णा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा और मथीशा पथिराना।
श्रीलंका Vs बांग्लादेश मैच थोड़ी देर में
एशिया कप 2025 में श्रीलंकाई टीम अपना पहला मैच खेलने उतरेगी। ग्रुप-बी में शामिल इस टीम का मैच बांग्लादेश से अबु धाबी के जायेद क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस मैच के लिए टॉस थोड़ी देर में होना है। बांग्लादेश का यह दूसरा मुकाबला है। उसने पिछले में हॉन्गकॉन्ग चाइना को 7 विकेट से हराया था।
भारत-पाकिस्तान मैच TV पर भी मत देखिए : पहलगाम हमले में पति खोने वाली ऐश्न्या बोलीं- लोग इसका बायकॉट करें; आज दुबई में खेला जाना है मुकाबला
IND-PAK मैच से 20 साल में 10,000 करोड़ का कारोबार: मीडिया राइट्स वैल्यू 24,000 करोड़, भारत नहीं खेले तो ICC को 90% नुकसान
पाकिस्तान से मैच खेलने के लिए क्यों मजबूर हुई इंडिया: पूर्व खेल मंत्री बोले- ICC और ACC टूर्नामेंट में खेलना पड़ता है, नहीं तो दूसरी टीम को पॉइंट्स मिलेंगे
नेपाल में संसदीय चुनाव मार्च में: इंट्रिम PM सुशीला कार्की की सिफारिश पर राष्ट्रपति पौडेल का ऐलान; 14 सितंबर को छोटी कैबिनेट का गठन
ट्रम्प ने NATO को लेटर भेजकर अल्टीमेटम दिया : कहा- रूस से तेल खरीदना बंद करो, चीन पर 50–100% टैरिफ लगाओ