5 बेडरूम, कैंटीन से पूजा स्थल तक: अंदर से कितने लग्जरी हैं 680 करोड़ की लागत से बने सांसदों के लिए 184 फ्लैट, देखें Photos
Sun, 17 Aug, 2025
1.
दिल्ली में 680 करोड़ की लागत से सांसदों के लिए बने 184 लग्जरी फ्लैट।
2.
प्रत्येक फ्लैट में 5 बेडरूम हैं, जिनमें काफी स्पेस है। इस बेडरूम में अटैच बालकनी है, जिसमें कुर्सी टेबल लगें हैं। अटैच वॉशरूम के साथ इस रूम में अलमारी हैं। इसके अलावा 2 स्टाफ क्वार्टर भी फ्लैट में हैं।
3.
हाईक्लॉस वॉशरूम भी बनाए गए हैं। बिल्डिंग में रिन्यूएबल एनर्जी सिस्टम और वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम जैसी सुविधाएं हैं। इसकी डिजाइन ऐसी है कि भूकंप आने पर भी ज्यादा नुकसान नहीं होगा। पूरा परिसर दिव्यांग फ्रेंडली बनाया गया है।
4.
इस कैंपस में 4 बिल्डिंग हैं। हर एक बिल्डिंग में 23 फ्लोर है, जिनमें कुल 184 फ्लैट हैं। प्रत्येक मंजील पर दो फ्लैट हैं। जिनमें सांसदों और कर्मचारियों के लिए अलग-अलग लिफ्ट है। रेसिडेंसियल स्पेस के अलावा, हर एक फ्लैट में ऑफिस स्पेस भी हैं। कैंपस में ATM, कैंटीन और शॉप भी होंगी।
5.
फ्लैट में अंदर जाते ही सबसे पहले PA का ऑफिस बनाया गया है। इसमें सांसद के PA ऑफिशियल काम करेंगे। प्रत्येक मंजिल पर दो फ्लैट हैं। जिनमें सांसदो और कर्मचारियों के लिए अलग-अलग लिफ्ट हैं। जगह की कमी को देखते हुए बहुमंजिला इमारतें बनाई हैं। वर्टिकल हाउसिंग पर जोर दिया गया है।
6.
फ्लैट के शुरुआत में ही PA के ऑफिस के सामने एक गेस्ट रूम है। इस रूम में सांसद के गेस्ट रुक सकेंगे। इसमें टैच वॉशरूम, अलमारी और बेड के पास कुर्सियां लगी हैं। बिल्डिंग के अंदर एक कम्युनिटी सेंटर भी है। इसमें सांसद अपने सामाजिक और ऑफिशियल कार्यक्रम कर सकते हैं। ये नए फ्लैट्स कम लागत में बनकर तैयार हुए हैं। इनका रखरखाव आसान होगा। साथ ही लंबे समय तक इस्तेमाल में लाए जा सकेंगे।
7.
इन फ्लैट्स में सांसदों के लिए अलग ऑफिस स्पेस दिया गया है। जिसमें सांसद से मुलाकात करने आए लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई हैं। इस परियोजना की लागत 550 करोड़ रुपये थी, जो बढ़कर 680 करोड़ रुपये हो गई।
8.
फ्लैट में एक लिविंग एरिया है, जिसमें बेहद अच्छी क्वालिटी के सोफा सेट और टेबल हैं। सांसद के परिवार के अच्छे अनुभव के लिए बकायदा इसे सजाया गया है।
9.
डायनिंग हॉल में मजबूत डायनिंग टेबल है, जिसमें 8 कुर्सियां हैं। डायनिंग हॉल एयर कंडिशनर(AC) लगें हैं। यहां सांसद के परिवार के 8 लोग एक साथ खाना खा सकते हैं।
10.
फ्लैट में खाना बनाने के मॉड्यूलर किचन हैं। इसमें चूल्हे के ऊपर चिमनी लगी हैं। साथ ही इस किचन में RO वाटर सिस्टम और रेफ्रिजरेटर भी हैं।
11.
फ्लैट में पूजा करने के लिए अलग से रूम बनाया गया है। जिसमें काफी स्पेस दिया गया है।