एशिया कप मैचों की टाइमिंग में बदलाव: 19 में से 18 मुकाबले भारत में रात 8 बजे से शुरू होंगे, UAE में गर्मी के कारण लिया फैसला
Sat, 30 Aug, 2025
2 min read
एशिया कप 9 से 28 सितंबर तक होगा। टीम इंडिया अपना पहला मैच 10 सितंबर को UAE के खिलाफ खेलेगी। दूसरा मुकाबला पाकिस्तान से 14 सितंबर को होगा। (सोशल मीडिया)
धोनी को भी गुस्सा आता है: मोहित शर्मा बोले- माही के साथ बहुत मीठी यादें, एक बार जब गुस्सा हुए तो डर गया था
एशिया कप मैच की टिकट बुक ऐसे करें: इंडिया-पाकिस्तान मैच के टिकट की कीमत 1.65 लाख रुपये तक; 14 सितंबर को होगा मुकाबला
मैंने तो तारीफ की थी, वो तंज समझे: प्रसिद्ध ने जो रूट से कथित विवाद पर सफाई दी; कहा- ये सब तो चलता है
गिल और रूट 3 नंबर की जिम्मेदारी लेने से बचते हैं: नासिर हुसैन बोले- पुजारा की तकनीक पुरानी लेकिन बेस्ट थी; विव रिचर्ड्स भी इस पोजिशन पर खेले
कैरेबियन प्रीमियर लीग: CPL में कीरोन पोलार्ड ने 8 बाॅल पर 7 छक्के लगाए, 29 गेंद पर 65 रन की पारी