फाइनल में टीम इंडिया से मुकाबले का ख्वाब: गन सेलिब्रेशन करने वाले पाकिस्तानी ओपनर साहिबजादा फरहान बोले- पता नहीं था कि लोग मेरे एक्शन का क्या मतलब निकालेंगे
Wed, 24 Sep, 2025
2 min read

21 सितंबर को भारत के खिलाफ 0 पर जीवनदान हासिल करने के बाद फरहान ने 45 बॉल पर 58 रन की पारी खेली थी। उनकी पारी की मदद से पाकिस्तान ने 171 रन का फाइटिंग टोटल बनाया था। हाफ सेंचुरी के बाद फरहान ने बैट को बंदूक की तरह पकड़ा और फायरिंग की एक्टिंग की। उनकी इस हरकत का जबरदस्त विरोध हुआ। बहुत मुमकिन है कि ICC उनके खिलाफ बाद में कोई एक्शन भी ले। (फोटो क्रेडिट;PCB)