बिहार चुनाव 2025: नामांकन रद्द होने पर RJD प्रत्याशी श्वेता सुमन रो पड़ीं; कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु की लालू-तेजस्वी से मुलाकात
Wed, 22 Oct, 2025
1 min read

चुनाव आयोग ने मोहनिया से RJD प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द कर दिया है। (VIDEO- ANI)
जन सुराज पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा- आज चुनाव प्रचार का अंतिम दौर शुरू हो रहा है। हम लोग निकले हैं। 11 तारीख तक बिहार में अलग-अलग जगह जाकर पिछले 3 साल में जो बात बताई है लोगों को वो याद दिलाएंगे और अपील करेंगे कि उसी हिसाब से वोट दीजिए तभी बिहार में सुधार होगा।
कांग्रेस प्रभारी की लालू तेजस्वी से मुलाकात
कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने RJD प्रमुख लालू यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की। अल्लावरु ने कहा- हमने आगे की रणनीतियों और सरकार बनने के बाद कैसे काम कर सकते हैं, इस पर चर्चा की। कल पूरी जानकारी दी जाएगी। NDA को जवाब देना चाहिए कि उन्होंने पिछले 5 वर्षों में क्या किया है।
वे 10 लाख रुपये में नौकरी देंगे- सुधांशु त्रिवेदी
BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा- तेजस्वी जी बिहार की जनता के साथ मजाक करना बंद करें। बिहार में नीतीश कुमार की सरकार आने के बाद से राज्य में महिला सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं चल रही हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि वह 10 लाख नौकरियां देंगे, लेकिन इसका वास्तविक अर्थ यह है कि वे 10 लाख रुपये में नौकरी देंगे। इसका मतलब है कि अब वे नौकरी के बदले घर और संपत्ति लेंगे, जैसे पहले वे नौकरी के बदले जमीन लेते थे।
RJD प्रत्याशी का नामांकन रद्द
चुनाव आयोग ने मोहनिया से RJD प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द कर दिया है। आयोग को जांच में पता चला कि श्वेता सुमन ने 2020 चुनाव में भी मोहनिया से नामांकन दाखिल किया था। इसमें उन्होंने अपना एड्रेस उत्तर प्रदेश के चंदौली दर्ज कराया था। हालांकि, इस बार उन्होंने बिहार का पता दिया था, लेकिन चुनाव आयोग ने इसे पर्याप्त सबूत नहीं माना।
RJD की जीविका है लूट, हत्या, अवैध शराब और बालू उद्योग- BJP
BJP नेता अजय आलोक ने RJD नेता तेजस्वी यादव की घोषणाओं पर कहा- 15 साल में लालू-राबड़ी के राज में जीविका का 'ज' भी बिहार ने नहीं सुना था और आज उनको जीविका याद आ गई। RJD की जीविका है लूट, हत्या, अवैध शराब और बालू उद्योग। इस बार उन्हें 21 सीटें भी नहीं मिलने वाली हैं जो पिछली बार आ गई थीं। उन्होंने कहा- सबसे ज्यादा भ्रष्टाचारी जो भ्रष्टाचार के अपराध में बेल पर बाहर है वो कह रहे है कि भ्रष्टाचार हो गया? महागठबंधन में सिर फुटव्वल चल रहा है।
जो गठबंधन में साथ नहीं, वह जनता को साथ नहीं रख पाएंगे- चिराग
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने महागठबंधन के सीट शेयरिंग पर कहा- अभी तक नहीं पता कि कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ रहा है। घटक दल एक साथ बैठे नहीं। राहुल गांधी कहां हैं? यह दिखाता है कि शायद कांग्रेस बिहार के चुनाव को लड़ने को लेकर गंभीर ही नहीं है। जो लोग गठबंधन के घटक दलों को एक साथ नहीं रख सकते, वे लोग बिहार की जनता को एक साथ नहीं रख पाएंगे।
जो भी घोषणा करते हैं उनमें कोई दम नहीं- नित्यानंद राय
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव की घोषणाओं पर कहा- वे जो भी घोषणा करते हैं उनमें कोई दम नहीं है। वे भ्रम फैलाने के लिए है। जीविका दीदियों के जीवन में जो खुशियां आई हैं वो PM नरेंद्र मोदी और CM नीतीश कुमार की वजह से आई हैं। वे सफेद झूठ बोल रहे हैं।
5-6 सीटों पर फ्रेंडली फाइट बड़ी बात नहीं- गेहलोत
बिहार चुनाव में कांग्रेस के पर्यवेक्षक अशोक गहलोत ने महागठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे पर कहा- 243 सीटें हैं उनमें 5-6 सीटों पर कार्यकर्ता भी उत्साह में होते हैं। लोकल परिस्थितियां होती हैं, फ्रेंडली फाइट मानी जाती है। इसे बहुत बड़े रूप में नहीं देखना चाहिए।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने सीटों के बंटवारे को लेकर महागठबंधन में विवाद के बारे में पूछे जाने पर कहा- कोई विवाद नहीं है। आपको कल सभी जवाब मिल जाएंगे।
महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस
महागठबंधन की पीसी पर JMM का बयान
पटना में आयोजित होने वाली महागठबंधन की पीसी पर JMM नेता मनोज पांडे ने कहा- हम जब चुनाव से बाहर आ गए तो बिहार में हम गठबंधन में भी नहीं हैं। हमें तो उस लायक ही नहीं समझा गया। जो लोग चुनाव लड़ रहे हैं उनकी प्रेस वार्ता होगी, लेकिन जो JMM की पीड़ा थी वह कायम है। जो भावनाएं हैं वह कहीं न कहीं आहत हुई हैं। कई मौकों पर जितना बड़ा दिल हेमंत सोरेन ने दिखाया वह हृदय बिहार के नेताओं में दिखाई नहीं दिया। इसे मैं नाइंसाफी कहूंगा।
राहुल गांधी ने भरोसा दिया, नहीं मिला टिकट- मांझी
कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर माउंटेन मैन दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी ने कहा- मैं दिल्ली में 4 दिन रहा लेकिन टिकट नहीं मिला, मैंने सारे कागज जमा किए थे। मैंने राहुल गांधी से टिकट की मांग की थी तो उन्होंने कहा था कि वे टिकट देंगे, मुझे टिकट की उम्मीद थी। सबको टिकट बांट दिया गया लेकिन हमें टिकट नहीं मिला।
राहुल गांधी के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे- पप्पू यादव
नीतीश कुमार हमारी ही पार्टी के चेहरे- सम्राट चौधरी