बिहार चुनाव 2025: दीपावली पर RJD ने 143 उम्मीदवारों का ऐलान किया ; BJP का आरोप- महागठबंधन में सिर फुटव्वल हो रहा
Mon, 20 Oct, 2025
1 min read

RJD ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। RJD ने 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। RJD नेता तेजस्वी यादव वैशाली जिले की राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने वहां से नामांकन दाखिल किया है।


पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा- मैं बार-बार कह रहा हूं कि गठबंधन वापस लीजिए। गठबंधन को कमजोर किया जा रहा है। इसके पीछे कौन है? सुबह तक टिकट बांटे जा रहे हैं। गठबंधन धर्म का पालन केवल कांग्रेस कर रही है। कांग्रेस ने अति पिछड़ी जाति, SC-ST वर्ग पर ध्यान केंद्रित करने का प्रयास किया है।
पप्पू यादव ने कहा- 12 जगह पर दो-दो उम्मीदवारों उतारे गए हैं, क्या इससे गठबंधन चलता है? कांग्रेस को फैसला लेना चाहिए। जिस तरह से टिकट बांटा गया है, ये बिल्कुल गलत है।
बांकीपुर विधानसभा सीट से BJP उम्मीदवार नितिन नवीन ने महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर कहा- अब इसे गठबंधन ना ही कहा जाए तो अच्छा है। 36 से अधिक सीट हैं, जहां पर दो पार्टियां आमने-सामने हैं, क्या इसे गठबंधन कहा जाएगा? तेजस्वी यादव अति महत्वाकांक्षी व्यक्ति हैं, कांग्रेस कभी गठबंधन को मानती नहीं है और कांग्रेस के इर्द-गिर्द कोई गठबंधन नहीं पनपता है। ऐसी पार्टियों के बीच कहां से गठबंधन बन पाएगा जहां ठगने की परंपरा रही है।
BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने महागठबंधन दलों के बीच सीट शेयरिंग पर कहा- NDA गठबंधन पांच पांडवों की चट्टानी एकता की तरह साथ है। दूसरी ओर महागठबंधन में सिर फुटव्वल हो रहा है। RJD, कांग्रेस समेत जितने भी महागठबंधन के दल है एक-दूसरे पर आरोप लगाने में अपना समय बिता रहे हैं। जनता देख रही है, वोटर्स देख रहे हैं। जो महागठबंधन सीटों का शेयरिंग नहीं कर सकता है वो बिहार को नहीं चला सकता है। उन्होंने कहा- पहले भी इनका रिकॉर्ड रहा है कि वे नौकरी के लिए जमीन लिखवा लेते हैं और आज टिकट के लिए पैसे और जमीन दोनों ले रहे हैं।
कांग्रेस ने अपने 6 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है।
