ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड वनडे 2 विकेट से जीता: भारतीय टीम को लगातार तीसरी ODI सीरीज में हराया; रोहित और श्रेयस की फिफ्टी बेकार
Thu, 23 Oct, 2025
2 min read

तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए मैथ्यू शॉर्ट ने 78 बॉल पर 74 रनों की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से मैच जीता
265 रन के टारगेट के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 विकेट गंवाकर 46.2 ओवर में मैच जीत लिया। तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए मैथ्यू शॉर्ट ने 78 बॉल पर 74 रनों की पारी खेली। कूपर कोनोली ने भी फिफ्टी लगाई और 53 बॉल पर 61 रन की नाबाद पारी खेली।
मिचेल ओवेन ने आखिर में तेज पारी खेली और मैच एकतरफा कर दिया। उन्होंने 23 बॉल पर 36 रन बनाए। मैथ्यू रेनशॉ ने 30 और ट्रेविस हेड ने 28 रन बनाए। इंडियन बॉलर्स में हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट लिए। अक्षर पटेल को 1 विकेट मिला।
ऑस्ट्रेलिया को 30 बॉल पर 10 रन चाहिए
भारतीय टीम को 7वां विकेट मिला। अर्शदीप सिंह ने जेवियर बार्टलेट (3) को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया। ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 30 बॉल पर 10 रन चाहिए।
ऑस्ट्रेलिया को 42 बॉल पर 17 रन चाहिए
वॉशिंगटन सुंदर ने भारतीय टीम को छठी सफलता दिलाई। मिचेल ओवेन 23 बॉल पर 36 रन बनाकर कैच आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 42 बॉल पर 17 रन चाहिए।
जीत के लिए 84 बॉल पर 78 रन चाहिए
187 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम सिमट गई। हर्षित राणा ने डेंजर साबित हो रहे मैथ्यू शॉर्ट को पवेलियन भेजा। शॉर्ट 74 रन बनाकर सिराज के हाथों कैच आउट हुए। शॉर्ट ने कूपर कोनोली के साथ 5वें विकेट के लिए 55 रन की पार्टनरशिप की। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अब 84 बॉल पर 78 रन चाहिए।
ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका, कैरी आउट
132 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा। स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने एलेक्स कैरी को क्लीन बोल्ड किया। कैरी ने 9 रन ही बना सके। फिलहाल, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 28 ओवर में 4 विकेट पर 135 रन बना लिए हैं।
शॉर्ट की वनडे में तीसरी फिफ्टी
मैथ्यू शॉर्ट ने 48 बॉल पर फिफ्टी लगाई। इस दौरान उन्होंने 1 छक्का और 3 चौके लगाए। शॉर्ट की यह वनडे में तीसरी फिफ्टी है। फिलहाल, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 26 ओवर में 3 विकेट पर 130 रन बना लिए हैं।
इंडिया को तीसरी सफलता, रेनशॉ आउट
ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा। स्पिनर अक्षर पटेल ने बड़ी सफलता दिलाई। उन्होंने मैथ्यू रेनशॉ को क्लीन बोल्ड किया। रेनशॉ ने 30 रन बनाए। फिलहाल, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 22 ओवर में 3 विकेट पर 110 रन बना लिए हैं।
हर्षित ने ट्रेविस हेड को आउट किया
भारतीय टीम को 54 के स्कोर पर दूसरी सफलता मिली। तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने ओपनर ट्रेविस हेड को विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। हेड ने 28 रन बनाए। फिलहाल, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 13 ओवर में 2 विकेट पर 57 रन बना लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा, मार्श आउट
30 रन पर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। मार्श 11 रन बनाकर आउट। फिलहाल, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 9 ओवर में 1 विकेट पर 33 रन बना लिए हैं।
सिराज ने किया पहला ओवर, दिए 4 रन
ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग शुरू हो गई है। ट्रेविस हेड और कप्तान मिचेल मार्श ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला है। पहला ओवर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने किया। इस ओवर में 4 रन बने।
इंडिया ने 265 रन का टारगेट दिया
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 9 विकेट गंवाकर 264 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 73 और श्रेयस अय्यर ने 61 रन की शानदार पारी खेली। अक्षर पटेल ने 44 रन बनाए। विराट कोहली खाता नहीं खोल सके। केएल राहुल 11 और शुभमन गिल 9 रन ही बना सके।
इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 265 रन का टारगेट दिया। स्पिनर एडम जाम्पा ने 4 और तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट ने 3 विकेट अपने नाम किए। 2 सफलता पेसर मिचेल स्टार्क को मिली।
एक ओवर में 2 विकेट गिरे, इंडिया को 8वां झटका
भारतीय टीम ने एक ही ओवर में दो विकेट गंवाए। 45वें ओवर में स्पिनर एडम जाम्पा ने पहली बॉल पर अक्षर पटेल को स्टार्क के हाथों कैच आउट कराया। फिर आखिरी बॉल पर नीतीश रेड्डी को स्टम्प आउट कराया। अक्षऱ ने 44 और नीतीश ने 8 रन बनाए। फिलहाल, टीम इंडिया ने 46 ओवर में 8 विकेट पर 229 रन बना लिए हैं।
इंडिया का छठा विकेट गिरा, सुंदर आउट
213 के स्कोर पर भारतीय टीम को छठा झटका लगा। वॉशिंगटन सुंदर 12 रन बनाकर जोश हेजलवुड के हाथों कैच आउट हुए। बार्टलेट ने उनका विकेट लिया। फिलहाल, टीम इंडिया ने 43 ओवर में 6 विकेट पर 217 रन बना लिए हैं।
भारत की आधी टीम आउट, राहुल पवेलियन लौटे
174 रन पर भारतीय टीम ने 5वां विकेट गंवा दिया है। छठे नंबर पर बैटिंग करने उतरे केएल राहुल 15 बॉल पर 11 रन बनाकर आउट हुए। स्पिनर एडम जाम्पा ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। फिलहाल, टीम इंडिया ने 37 ओवर में 5 विकेट पर 177 रन बना लिए हैं।
भारतीय टीम का चौथा विकेट गिरा, अय्यर आउट
160 के स्कोर पर टीम इंडिया का चौथा विकेट भी गिर गया है। श्रेयस अय्यर 77 बॉल पर 61 रन बनाकर स्पिनर एडम जाम्पा की बॉल पर बोल्ड हुए। फिलहाल, टीम इंडिया ने 33 ओवर में 4 विकेट पर 161 रन बना लिए हैं।
इंडिया को तीसरा झटका, रोहित आउट
135 के स्कोर पर भारतीय टीम को तीसरा झटका लगा। रोहित शर्मा 97 बॉल पर 73 रन बनाकर जोश हेजलवुड के हाथों कैच आउट हुए। मिचेल स्टार्क ने उनका विकेट लिया। रोहित ने श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 136 बॉल पर 118 रन की पार्टनरशिप की।
श्रेयस ने लगाई करियर की 23वीं वनडे फिफ्टी
रोहित के बाद श्रेयस अय्यर ने भी फिफ्टी पूरी की। अय्यर ने 67 बॉल पर 50 रन पूरे किए। एशिया के बाहर श्रेयस की यह सबसे स्लो फिफ्टी है। श्रेयस की यह 23वीं वनडे फिफ्टी है। रोहित और श्रेयस के बीच तीसरे विकेट के लिए 100 रन की पार्टनरशिप भी पूरी हुई।
रोहित की वनडे में 59वीं फिफ्टी
7 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते हुए रोहित शर्मा ने फिफ्टी लगाई। उन्होंने इस मैच में 74 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की। रोहित की वनडे में यह 59वीं फिफ्टी है। इस दौरान 2 छक्के और 4 चौके लगाए।
रोहित ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 77 रन की पार्टनरशिप हुई। फिलहाल, भारतीय टीम ने 22 ओवर में 2 विकेट पर 94 रन बना लिए हैं।
रोहित-श्रेयस के बीच फिफ्टी की पार्टनरशिप
दो विकेट के बाद रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम को संभाल लिया है। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए फिफ्टी की पार्टनरशिप हुई। फिलहाल, भारतीय टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 86 रन बना लिए हैं।
दूसरा विकेट गिरा, कोहली खाता नहीं खोल सके
7वें ओवर में बार्टलेट ने दूसरा झटका दिया। विराट कोहली 4 बॉल खेलकर खाता नहीं खोल सके और LBW आउट हुए। टीम इंडिया को 17 के स्कोर पर यह झटका लगा। फिलहाल, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं।
इंडिया को पहला झटका, गिल आउट
17 रन पर भारतीय टीम को पहला झटका लगा। कप्तान शुभमन गिल 9 बॉल पर 9 रन बनाकर आउट हुए। गिल का कैच मिड ऑन पर मिचेल मार्श ने लिया। सीरीज का पहला मैच खेल रहे जेवियर बार्टलेट ने यह विकेट लिया।
रोहित-गिल ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला
भारतीय टीम की बैटिंग शुरू हो गई है। रोहित शर्मा के साथ कप्तान शुभमन गिल ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला है। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला ओवर पेसर मिचेल स्टार्क ने किया। इस ओवर में सिर्फ 1 रन बना।
मैच में इंडिया की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।
मैच में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11
ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, कूपर कोनोली, मिचेल स्टार्क, जेवियर बार्टलेट, एडम जाम्पा और जोश हेजलवुड।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, इंडिया की पहले बैटिंग
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीत टीम इंडिया को पहले बैटिंग दी है। ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। सीरीज जीतने के लिए टीम इंडिया को यह दूसरा मैच हर हाल में जीतना होगा।
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया वनडे में हेड टू हेड
कुल वनडे मैच - 153
भारत जीता - 58
ऑस्ट्रेलिया जीता - 85
बेनतीजा - 10
भारत-ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड
इस मैदान पर भारतीय टीम ने अब तक 15 वनडे मैच खेले, जिसमें से 9 जीते और 5 हारे हैं। एक मैच टाई रहा। दूसरी ओर मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एडिलेड में 54 वनडे मैच खेले और 37 जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया को यहां 17 मैचों में हार मिली।
ऑस्ट्रेलिया में भारत का वनडे रिकॉर्ड
कुल वनडे मैच - 100
जीते - 40
हारे - 54
बेनतीजा - 4
टाई - 2
टीम इंडिया को 2008 में मिली थी हार
भारतीय टीम का एडिलेड ओवल स्टेडियम में शानदार वनडे रिकॉर्ड रहा है। खासकर 18 साल से टीम ने यहां कोई वनडे मैच हारा नहीं है। भारत को एडिलेड में पिछली हार 17 फरवरी 2008 को मिली थी। तब ऑस्ट्रेलिया ने 50 रन से हराया था।
इसके बाद से टीम इंडिया ने इस मैदान पर 5 वनडे मैच खेले, जिसमें से 4 जीते और एक टाई रहा था। यानी टीम यहां हारी नहीं है। भारतीय टीम ने एडिलेड में पिछला मैच 15 जनवरी 2019 को खेला था, जिसे 6 विकेट से जीता था। अब 6 साल बाद भारतीय टीम एडिलेड में वनडे मैच खेलने उतरेगी।
सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड:
मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेटकीपर), एडम जाम्पा, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट और मिचेल स्टार्क।
सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड:
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जयसवाल।
सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे
ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। सीरीज जीतने के लिए टीम इंडिया को यह दूसरा मैच हर हाल में जीतना होगा।
इंडिया Vs ऑस्ट्रेलिया मैच थोड़ी देर में
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है। मैच के लिए टॉस थोड़ी देर में होगा। टीम इंडिया 18 साल से इस मैदान पर कोई वनडे मैच हारी नहीं है। साथ ही कोरोना के बाद इस मैदान पर वनडे मैच खेलने उतरेगी।