'कल हो ना हो' को हुए पूरे 16 साल, करण जौहर ने शेयर किया पोस्ट

शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'कल हो ना हो को' आज 16 साल पूरे हो गए। यह फिल्म आज के ही दिन यानी 28 नवंबर 2003 में बड़े पर्दे पर रिलीज की गई थी।
'कल हो ना हो'
'कल हो ना हो'Social Media

हाइलाइट्स :

  • फिल्म 'कल हो ना हो' को हुए पूरे 16 साल

  • शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान आए थे नजर

  • दोस्ती और प्यार की कहानी है 'कल हो ना हो'

  • ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है #KalHoNaaHo

  • फिल्म ने जीते कई अवार्ड

राज एक्सप्रेस। शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'कल हो ना हो' को आज 16 साल पूरे हो गए। यह फिल्म आज के ही दिन यानी 28 नवंबर 2003 में बड़े पर्दे पर रिलीज की गई थी। इस फिल्म से ही बॉलीवुड के रोमांस ऑफ किंग कहलाने वाले अभिनेता शाहरुख खान ने सुर्खियां बटोरी और अंतर्राष्ट्रीय सुपरस्टार के रूप में पहचान बनी। "कल हो ना हो' टैगलाइन, "ए स्टोरी ऑफ ए लाइफटाइम ... इन ए हार्टबीट" के साथ रिलीज़ किया गया था।

फिल्म 'कल हो ना हो' की कहानी :

यह फिल्म के लव स्टोरी थी जिसमें, प्यार, दोस्ती जैसे सभी रिश्ते आपको बांधे रखते हैं। दोस्ती और प्यार की यह कहानी आपको इमोशनल कर देती है। 'कल हो ना हो' नैना नाम की लड़की की कहानी है, जिसमें उसे अमन से प्यार हो जाता है। अमन के उसकी जिंदगी में आने के बाद नैना हंसने और खुश रहने लगती है। फिल्म में इमोशन्स, कॉमेडी, डांस सब कुछ है। इस फिल्म का निर्देशन निकखिल आडवाणी ने किया था। फिल्म के गाने को शंकर-एहसान-लॉय ने म्यूजिक दिया था, जिसके लिए उन्हें बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन का नेशनल अवार्ड भी मिला था।

आज…आज एक हंसी और बांट लो, आज एक दुआ और मांग लो, आज एक आंसू और पी लो, आज एक ज़िंदगी और जी लो, आज एक सपना और देख लो…आज… क्या पता, कल हो ना हो।

मैं आँखें बन्द करता हूँ तो तुम्हे देखता हूँ ... आँखें खोलता हूँ तो तुम्हे देखना चाहता हूँ......तुम पास नहीं होती हो तो तुम्हे चारों तरफ महसूस करता हूँ.... हर पल, हर घड़ी, हर वक्त।

फिल्म के डायलॉग

फिल्म ने जीते कई अवार्ड :

शाहरुख खान, सैफ अली खान और प्रीति जिंटा अभिनीत फिल्म 'कल हो न हो' बॉलीवुड की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के गाने, कास्टिंग और कलाकारों द्वारा दिए गए प्रदर्शन, सब कुछ बहुत ही शानदार है। फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी बहुत सराहना और प्यार मिला, जो बॉक्स ऑफिस पर भारी संख्या में दिखाई दी। इस फिल्म ने दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और आठ फिल्मफेयर पुरस्कार जीते।

धर्मा प्रोडक्शन ने किया ट्वीट :

आपको बता दें कि, बॉलीवुड के मशहूर प्रोडक्शन में से एक धर्मा प्रोडक्शन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए अच्छा सा कैप्शन दिया है। उन्होंने लिखा, "दिल की धड़कन में बिना शर्त प्यार करने में सक्षम होने के लिए और जीवन भर के लिए #KalHoNaaHo के साथ शुरू और समाप्त होता है! संगीत, कलाकारों और एक कालातीत क्लासिक की कहानी का जश्न मना रहें हैं ! ♥ 16 #16YearsOfKalHoNaaHo." फिल्म का साउंडट्रैक को दर्शक आज भी याद करते हैं और इस फिल्म को भारतीय सिनेमा में सबसे सफल साउंडट्रैक में से एक माना जाता है।

अर्जुन कपूर के लिए भी है खास :

आपको बता दें कि, यह फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर के लिए भी खास है, क्योंकि वो इस फिल्म के सेट पर सहायक रूप में काम किया था। उन्होंने पिछले साल इस फिल्म के बारे में ट्वीट किया था। कुछ साल बाद, वह देश की अग्रणी युवा प्रतिभाओं में से एक बन गए। अर्जुन कपूर ने पिछले साल ट्वीट किया था, "मेरी पहली तकनीकी रूप से और मेरी पहली वेतन जांच !!! धन्यवाद u @DharmaMovies @karanjohar @nikkhiladvani मुझे इस विशेष फिल्म का हिस्सा बनने की अनुमति देने के लिए.."

फैंस ने किया फिल्म को याद :

फैंस ने फिल्म की तस्वीरों, वीडियो और यादों को शेयर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। उन्होंने ट्विटर पर #16YearsOfKHNH, #KalHoNaaHo ट्रेंड भी किया! यहां देखें कि, प्रशंसक अपने संबंधित सोशल मीडिया अकाउंट पर क्या पोस्ट कर रहे हैं:

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com