Bollywood: अमिताभ बच्चन ने कहा 6 तरह की आदतों वाले लोग कभी खुश नहीं रहते

बॉलीवुड न्यूज़। महानायक अमिताभ बच्चन कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए। हाल ही में अमिताभ ने अपनी एक फोटो शेयर कर 6 तरह के लोगों से दूरी बनाने के लिए कहा।
बॉलीवुड न्यूज़। अमिताभ बच्चन ने शेयर की ज्ञान की बात
बॉलीवुड न्यूज़। अमिताभ बच्चन ने शेयर की ज्ञान की बातSocial Media

बॉलीवुड न्यूज़। महानायक अमिताभ बच्चन कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद से ही वह नानावती हॉस्पिटल में भर्ती हैं। फैन्स को सोशल मीडिया के जरिए अपनी हेल्थ अपडेट दे रहे हैं। बिग बी अस्पताल में भी रहकर सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। हाल ही में अमिताभ ने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए 6 तरह के लोगों से दूरी बनाने के लिए कहा। उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

बिग बी ने शेयर की पोस्ट:

आपको बता दें कि, अभिनेता अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसके साथ कैप्शन में बताया है कि, "ये 6 तरह की आदतों वाले लोग कभी खुश नहीं रहते। ऐसे लोग जो ईर्ष्या करें, घृणा करें, असंतोषी हों, गुस्सा करने वाले हों, हमेशा शक करने वाले हों या दूसरों के भरोसे जीवन जीने वाले हों। ऐसे लोग हमेशा दुखी रहते हैं। इन कामों से दूर रहना चाहिए।"

इससे पहले अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया से अपने शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा किया था। बता दें कि अमिताभ बच्चन के साथ अभिषेक का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया था। वह भी अमिताभ बच्चन के साथ हॉस्पिटल में हैं। वहीं ऐश्वर्या राय और आराध्या होम क्वॉरंटीन हैं। जया बच्चन का कोरोना टेस्ट नेगेटिव है।

लोग मांग रहे सलामती की दुआ:

गौरतलब है कि, कोलकाता में बिग बी के फैन्स उनकी सलामती के लिए महामृत्युंजय यज्ञ कर रहे हैं। ये यज्ञ तब तक चलेगा जब तक कि, अमिताभ बच्चन समेत उनके परिवार का हर एक कोरोना संक्रमित सदस्य ठीक नहीं हो जाता। बता दें, बच्चन फैमिली में अमिताभ के अलावा अभिषेक, आराध्या और ऐश्वर्या राय कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पूरा देश सभी के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com