आयुर्वेद समर्थक अक्षय कुमार बाबा रामदेव के सपोर्ट में उतरे

बाबा रामदेव द्वारा कल दिए गए बड़े बयान से उन्होंने इस मामले को खत्म करने की इच्छा जताई। उससे पहले बॉलीवुड के खिलाड़ी फिल्म स्टार अक्षय कुमार भी बाबा रामदेव के सपोर्ट में दिखे।
आयुर्वेद समर्थक अक्षय कुमार बाबा रामदेव के सपोर्ट में उतरे
आयुर्वेद समर्थक अक्षय कुमार बाबा रामदेव के सपोर्ट में उतरेSocial Media

राज एक्सप्रेस। पिछले कुछ दिनों से योग गुरु बाबा रामदेव अपने विवादित बयान के चलते लगातार चर्चा में बने रहे। हालांकि, उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया था, इसके बावजूद भी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) उत्तराखंड ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया इतना ही नहीं इस दौरान कई लोग उनके खिलाफ भी नजर आये तो कुछ उनके समर्थन में उतरे, लेकिन बाबा रामदेव द्वारा कल दिए गए बड़े बयान से उन्होंने इस मामले को खत्म करने की इच्छा जताई। उससे पहले बॉलीवुड के खिलाड़ी फिल्म स्टार अक्षय कुमार भी बाबा रामदेव के सपोर्ट में दिखे।

बाबा रामदेव के सपोर्ट में उतरे अक्षय कुमार :

दरअसल, पिछले दिनों योग गुरु बाबा राम देव द्वारा एलोपैथी पर दिए बयान वाले मामले में अब आयुर्वेद समर्थक अक्षय कुमार बाबा रामदेव के सपोर्ट में उतरे। उन्होंने दो वीडियो जारी करते हुए इस मामले में बाबा राम देव का पक्ष लिया है। इन वीडियो के माध्यम से अक्षय कुमार ने न केवल आयुर्वेद का खुलकर समर्थन किया बल्कि उन्‍होंने बाबा रामदेव के सपोर्ट में कहा है कि,

'पारंपरिक भारतीय चिकित्‍सा पद्धति में शरीर का कोई ऐसा मर्ज नहीं है जिसका इलाज न हो। आप अपनी बॉडी के खुद ब्रांड अम्बेसडर बनें, सिंपल और हेल्दी लाइफ जीयें और दुनिया को दिखा दें कि, हमारे हिंदुस्तानी योग व आयुर्वेद में जो ताकत है वह किसी अंग्रेज केमिकल इंजेक्शन में नहीं है।'

अक्षय कुमार, फिल्म स्टार

दूसरे वीडियो में अक्षय ने कहा :

आने एक अन्य दूसरे वीडियो में अक्षय कुमार ने कहा कि, 'शरीर में कोई ऐसी बीमारी नहीं जिसका इलाज हमारी पारंपरिक भारतीय चिकित्‍सा पद्धति में न हो। देश में आयुष मंत्रालय है जो उपचार की वैकल्पिक व्‍यवस्‍था को बढ़ावा देता है। सालों पुराने हमारे ये इलाज के तरीके न केवल नेचुलर, बल्कि साइंटिक भी हैं। हर इलाज के पीछे पक्‍का लॉजिक है। लेकिन, दिया तले अंधेरा है। बेस्‍ट इलाज देश में है, लेकिन हम उसे तलाशने बाहर जाते हैं।'

अक्षय ने की अपील :

अक्षय ने आयुर्वेदिक आश्रम में कुछ दिन बिताने की बात कहते हुए बताया कि, 'हाल में मैंने एक आयुर्वेदिक आश्रम में कुछ दिन बिताए। इस आश्रम में मैं अकेला हिंदुस्‍तानी था। बाकी सभी विदेशी थे। जब विदेशी हमारे देश में ठीक हो सकते हैं तो भला हम क्‍यों नहीं?' बता दें उन्‍होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, 'आप यह नहीं सोचें कि ये बातें मैं किसी आयुर्वेद‍िक सेंटर का ब्रांड एंबेसडर बनकर कह रहा हूँ मैं ये चीजें अपनी खुद की बॉडी का ब्रांड एंबेसडर बनकर कह रहा हूं।'

बाबा राम देव ने प्रकट किया आभार :

बताते चलें, अक्षय कुमार के वीडियो जारी करते ही बाबा रामदेव ने अक्षय के ही बयान को ट्विटर पर ट्वीट कर उनका आभार व्यक्त किया। बाबा रामदेव ने लिखा,

'आप अपनी बॉडी के खुद ब्रांड अम्बेसडर बने, सिंपल और हेल्दी लाइफ जीयें, और दुनिया को दिखा देते हैं, कि हमारे हिंदुस्तानी योग व आयुर्वेद में जो ताकत है, वह किसी अंग्रेज के केमिकल इंजेक्शन में नहीं है- अक्षय कुमार। साभार-अक्षय कुमार'

बाबर राम देव, योग गुरु

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com