राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में नहीं जाएंगे बिग बी, खुद बताई वजह

आज सोमवार को होने वाले राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित करेंगे, लेकिन बिग बी इस अवॉर्ड को लेने नहीं जा पाएंगे।
राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में नहीं जाएंगे बिग बी
राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में नहीं जाएंगे बिग बीSocial Media

राज एक्सप्रेस। आज सोमवार को होने वाले राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में इस बार देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू उन्हें इस अवॉर्ड को देने वाले हैं, लेकिन बिग बी इस अवॉर्ड को लेने नहीं जा पाएंगे। इस बात की जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने दी है। बता दें कि, इस समारोह में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी समारोह में भाग लेंगे।

इस वजह से नहीं होंगे शामिल :

दरअसल, बिग बी स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के कारण नई दिल्ली में पुरस्कार समारोह में शामिल नहीं हो पाए। अमिताभ को कुछ हफ्ते पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य ख़राब होने के बावजूद, वह अस्पताल से आने के बाद लगातार काम कर रहे हैं। 77 वर्षीय अभिनेता ने हाल ही में स्लोवाकिया में अपनी फिल्म 'चेहरा' के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग कंप्लीट की है। उन्होंने पिछले महीने गोवा में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह (IFFI) के 50 वें संस्करण के उद्घाटन समारोह में भी शिरकत की थी।

अमिताभ ने ट्वीट करके दी जानकारी :

महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके लिखा, "बुखार के कारण अस्वस्थ हूं ..! यात्रा की अनुमति नहीं है। इसीलिए कल दिल्ली में राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में भाग नहीं ले सकूंगा। दुर्भाग्यपूर्ण, मुझे पछतावा है।" बिग बी के इस ट्वीट के बाद सभी उनकी तबीयत जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

अगस्त में हुई थी पुरस्कारों की घोषणा :

आपको बता दें कि, अगस्त 2019 में पुरस्कारों की घोषणा की गई थी। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के लिए फीचर फिल्म श्रेणी के अध्यक्ष राहुल रवैल, गैर-फीचर फिल्म श्रेणी के अध्यक्ष एएस कनाल और सिनेमा पर सर्वश्रेष्ठ लेखन के अध्यक्ष उत्पल बोरपुजारी की अध्यक्षता वाली जूरी ने गुजराती फिल्म 'हेलारो' को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के पुरस्कार के लिए चुना था।

'बधाई हो' और 'पैडमैन' सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित :

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बधाई हो' फिल्म को पूर्ण मनोरंजन के लिए सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म के पुरस्कार के लिए चुना गया। अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' को सामाजिक मुद्दों पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित किया गया। आदित्य धर को 'उरी: सर्जिकल स्ट्राइक' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला, जबकि आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल को 'अंधाधुन' तथा 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में अपने प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया जाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com