बस, फ्लाइट के बाद अब सोनू सूद ने ट्रेन से भेजा मजदूरों को अपने घर
बस, फ्लाइट के बाद अब सोनू सूद ने ट्रेन से भेजा मजदूरों को अपने घरSyed Dabeer Hussain - RE

बस, फ्लाइट के बाद अब सोनू सूद ने ट्रेन से भेजा मजदूरों को अपने घर

मजदूरों की मदद के लिए सोनू सूद ने बेस, फ्लाइट्स चलावाई हैं। अब सोनू सूद ने इन प्रवासी मजदूरों की मदद करने के लिए ट्रेन का सहारा लिया है।

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद इस कोरोना वायरस महासंकट के दौरान लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। सोनू सूद इन समय मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों की मदद कर रहे हैं और उन्हें घर भेज रहे हैं। इसके लिए उन्होंने कई बसे और कई मौके पर फ्लाइट्स भी चलावाई हैं। अब सोनू सूद ने इन प्रवासी मजदूरों की मदद करने के लिए ट्रेन का सहारा लिया है। प्रवासी मजदूरों के लिए मुंबई के ठाणे रेलवे स्टेशन से इसमें उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले मजदूरों को उन्होंने विदा किया।

सामने आया वीडियो:

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सोनू सूद सोमवार को मुंबई से चली एक स्पेशल ट्रेन में प्रवासी मजदूरों को बिठाकर विदा कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर पहुंच कर ट्रेन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने यात्रियों को सोशल डिस्टेंस बनाने के बारे में कहा। साथ ही वीडियो में बच्चों और महिलाओं से खाने-पीने की व्यवस्था के बारे में भी बात करते नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि, सोमवार को मुंबई से चली एक स्पेशल ट्रेन में सोनू सूद ने एक हजार से भी ज्यादा प्रवासी मजदूरों को बैठकर उत्तर प्रदेश और बिहार रवाना किया। इस दौरान खुद सोनू ने स्टेशन पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया और महाराष्ट्र सरकार के साथ मिलकर यात्रियों को खाना और सैनिटाइजर जैसी बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा किया।

इस महिला ने मांगी मदद:

मजदूरों की मदद करने की वजह से सोनू सूद ज्यादातर सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं। उनसे ट्विटर पर एक महिला ने मदद मांगते हुए लिखा, "सोनू सूद, मैं पति के साथ जनता कर्फ्यू से लेकर लॉकडाउन चार तक साथ हूं। या तो आप मेरे पति को कहीं छोड़ दो या मुझे मेरी मां के घर छोड़ दो। मैं अपने पति के साथ और नहीं रहना चाहती।"

सोनू सूद ने दिया जवाब:

महिला के इस ट्वीट का सोनू सूद ने मजेदार जवाब दिया है। उन्होंने अपने जवाब में लिखा है, "मेरे पास आप लोगों के लिए इससे भी अच्छा प्लान है। मैं आप दोनों को गोवा छोड़ देता हूं, क्या कहते हो।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com